Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

विद्यालयों में मास्क एवं डिस्टेसिंग की पालना जरूरी जिला कलक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण


विद्यालयों में मास्क एवं डिस्टेसिंग की पालना जरूरी जिला कलक्टर ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

बूंदी.जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने सोमवार को 9 से 12वीं कक्षा तक विद्यालय खोलने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने जावटी कला एवं भैरूपुरा ओझा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निरीक्षण करते हुए कोविड-19 से बचाव के इंतजामों को जांचा। अधिकांश विद्यार्थी मास्क लगाए हुए मिले। कुछ विद्यार्थी रुमाल या स्कार्फ आदि पहन कर आए उन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया। जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मास्क प्रतिदिन धोने एवं साफ मास्क पहनकर आने की सलाह दी। संस्था प्रधान को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ का मास्क पहन कर आना सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई विद्यार्थी मास्क पहनकर नहीं आए तो उसे इस कारण घर भेजने के बजाय उसे विद्यालय से मास्क दिया जाए। इस हेतु विद्यालयों में मास्क की व्यवस्था रखी जाए।

जांचा ज्ञान का स्तर जिला

 कलेक्टर ने विद्यालय निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर भी जांचा। उन्होंने विभिन्न विषयों से संबंधित एवं सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे और विद्यार्थियों को समझाया. विद्यालयों में अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। विद्यालय खुलने के पहले दिन उपखण्ड अधिकारियों तथा शिक्षा विभागीय अधिकारियों ने भी विद्यालयों का निरीक्षण किया।