Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 20 जनवरी 2021

पाली मेडिकल कॉलेज में बर्ड फ्लू के संबंध में एवीन इंफ्लूजा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया


पाली मेडिकल कॉलेज में बर्ड फ्लू के संबंध में एवीन इंफ्लूजा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

पाली,बर्ड फ्लू के संबंध में एवीन इंफ्लूजा प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को मेडिकल काॅलेज सभागार में किया गया। मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ. हरीश आचार्य ने कहा कि बर्ड फ्लू के संबंध में जागरूकता की बहुत जरूरी है। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, वन एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एवीन इंफ्लूजा के संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सभी प्रशिक्षणार्थियों को बारिकी से प्रशिक्षण लेने की आवश्यकता है। उप वन संरक्षक डाॅ. शरद बाबू ने कहा कि बर्ड फ्लू एक तरह का वाॅयरस जो पक्षियों से मनुष्य में फैल सकता है। इसके लिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। पाली में भी पिछले दिनों काओं की मृत्यु हुई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. सीडी गौतम ने बताया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पक्षियों की बीमारी से मृत्यु हुई। जिसके लिए उनके सैम्पल भोपाल जांच के लिए भिजवाएं गए। सभी विभागों के संयुक्त प्रयासों से बीमारी की रोकथाम शुरू हुई। बर्ड फ्लू रोग के बारे में संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षित करने तथा इसके बारे में पूरी जानकारी देने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जो उपयोगी रहेगा।

प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन एवं वन विभाग के अधिकारी व कार्मिकों को पीपीईटी के माध्यम से गहनता से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षणार्थीयों को संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट का उपयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस मौके पर सहायक उप वन संरक्षक जयदेव सिंह चारण, डाॅ. केसी अग्रवाल, डाॅ. हजारीमल चौधरी सहित प्रशिक्षाणार्थी मौजूद रहे। पूर्व में अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया।