पाली.महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन पाली द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के दूसरे दिन शनिवार को राजकीय बालिया बालिका सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में ड्राइंग एवं पेन्टिग व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहायक निदेषक भागीरथ ने बताया कि कविता प्रतियोगिता में 12 बालिकाओं ने व पेन्टिग एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में 16 बालिकाओं ने भाग लिया। कविता में प्रथम सेठ मुकुनचंद बालिया विद्यालय की विद्या मिश्रा, द्वितीय मिल एरिया बालिका विद्यालय की दिव्या गोयल, तृतीय राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय पुनायता की उमा व मिल एरिया विद्यालय की तृप्ति व्यास रही। ड्राइंग एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम बालिका विद्यालय मिल एरिया की दिव्या चैहान, द्वितीय मुकुनचंद बालिया विद्यालय की दिव्या पंवार, तृतीय मिल एरिया विद्यालय की ज्योति व निर्मला रही। निर्णायक की भूमिका इन्दु शर्मा, संगीता कपूर, जयनारायण कडे़चा, सुश्री पुष्पा परिहार ने निभाई।
प्रतियोगिता में महिला शक्ति केन्द्र की जिला समन्वयक द्रोपदी भण्डारी, प्रगति रामावत ने सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जगदीश राठौड़, प्रधानाचार्य सुनिता जोनवाल, शिक्षाविद् नूतनबाला कपिला, साहित्यकार प्रमोद श्रीमाली, एडवोकेट जीवराज चैहान एवं समाज सेवी राजेश बोहरा ने उद्बोधन देकर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस दौरान मिल एरिया बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना कुलश्रेष्ठ, व्याख्याता संतोष पालरिया, प्रतिभा पाण्डे, भगवती बडगुर्जर, सुशीला सिंगारिया, वरिष्ठ अध्यापक नेहा शर्मा, जया कर्मचन्दानी, सेवानिवृत व्याख्याता इन्दु शर्मा सहित बडी संख्या में अध्यापक एवं अतिथि मौजूद रहे।