Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 3 जनवरी 2021

नशेबाज पुलिसकर्मियों की पहचान करेगी कोटा पुलिस,कराएगी उनकी काउंसिलिंग


नशेबाज पुलिसकर्मियों की पहचान करेगी कोटा पुलिस,कराएगी उनकी काउंसिलिंग

कोटा.आमजन में विश्वास, अपराधियों में डर’ के स्लोगन पर काम करने वाली राजस्थान पुलिस अब अपने ही महकमे के नशेबाज पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके लिए नशामुक्ति का अभियान चलाएगी। कोचिंग सिटी कोटा से इस अभियान का आगाज करने की तैयारी कोटा ग्रामीण पुलिस कर रही है। कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने नए साल के मौके पर कोटा ग्रामीण पुलिस की बीते साल की उपलब्धियों का बखान किया, साथ ही बताया कि कोटा ग्रामीण पुलिस में तैनात उन पुलिसकर्मियों की पहचान की जाएगी जो नशे की गिरफ्त में हैं, फिर चिकित्सकों की विशेष टीम से इन जवानों की काउंसलिंग करवाई जाएगी। 

पुलिस लाइन में खोला जाएगा सेन्टर-एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कोटा ग्रामीण पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों का मेडिकल चेकअप करवाया जाएगा। 40 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर भी महकमा मेडिकल सुविधा मुहैया करवाएगा, उनकी बीमारी के अनुरूप उपचार की व्यवस्था करवाई जाएगी। वहीं शराब के आदी पुलिसकर्मियों को पुलिसलाइन में बनाए जाने वाले सेंटर पर पर क्लिनिकल और साइक्लोजिकल तरीके से सुव्यवस्थित इलाज करवाकर नशे की लत से निजात दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे।