Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 21 मार्च 2021

छोटीसादड़ी में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंचा 93 प्रतिशत


उपखंड अधिकारी और चिकित्सालय प्रभारी की मेहनत रंग लाई
-सबसे कम पीपलखंूट में मात्र ६ प्रतिशत
प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. उपखंड क्षेत्र के लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने को लेकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा के बेहतर जागरूकता के लिए किए गए प्रयास और सीमित संसाधनों का पूर्ण रूप से उपयोग के साथ-साथ जयचंद मोहिल राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. विजय गर्ग के उचित प्रबंधन से राज सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए वरिष्ठ नागरिकों के वैक्सीनेशन लक्ष्य को पूरा करने में सफल होकर प्रतापगढ़ जिले में सबसे ऊपरी पायदान पर है। प्रतापगढ़ जिले के अरनोद ब्लॉक लक्ष्य का 30 प्रतिशत, धरियावद ब्लॉक 15 प्रतिशत, पीपलखूंट ब्लॉक 6 प्रतिशत, प्रतापगढ़ ब्लॉक 16 प्रतिशत ही लक्ष्य हासिल कर सके है। वहीं सभी उपखण्डों के निर्धारित वैक्सीनेशन को जोड़ा जाए तो सम्पूर्ण प्रतापगढ़ जिला लक्ष्य का 60 प्रतिशत पूर्ण हुआ है।
-
वैक्सीनेशन सेंटर पर उचित सुविधा के चलते बढ़ा लक्ष्य
वरिष्ठ नागरिकों के कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को देखते हुए किए गए प्रयास जिसमें छायादार टेंट गर्मी से राहत को लेकर पंखे कूलर और बैठने के लिए एक निर्धारित दूरी पर कुर्सियों के प्रबंध के चलते वरिष्ठ जन अपने परिजनों के साथ जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं जिसके चलते जिले में यह लक्ष्य हासिल हो चुका है।

जागरूकता व निर्देशों की पालना से बढ़ा प्रतिशत
वरिष्ठ नागरिकों को महामारी से सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उपखंड अधिकारी के निर्देशन में कर्मचारियों ने निर्देशों की पालना करते हुए वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कर और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करने से दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करने में सफलता हासिल हुई है। वहीं चिकित्सालय प्रभारी के निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बेहतर व्यवहार का परिचय देते हुए अपना कार्य पूर्ण करने से यह लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
शहरी क्षेत्र में लक्ष्य का 125 प्रतिशत पूर्ण
छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के 1 लाख 21 हजार 225 जनसंख्या पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9941 लोगों को मिक्सी नेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। चिकित्सालय प्रभारी के नेतृत्व में 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु के 81 लोगों को और 60 से अधिक आयु के 9183 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन किया गया। जो लक्ष्य का तरंग प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। अब केवल 677 व्यक्ति ही बाकी है जो जल्द पूरा किया जाएगा।
सीएससी छोटीसादड़ी वैक्सीनेशन सेंटर पर 19185 जनसंख्या पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1573 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य दिया । जिसमें से1973 लोगो को वैक्सीन की डोज लगा कर लक्ष्य का 125 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंबोरी पर 29007 जनसंख्या पर 2379 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसमें से 1726 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। जोकि लक्ष्य का 73 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोलापानी पर 14246 जनसंख्या पर 1168 का लक्ष्य था। जिसमें से 1376 लोगों को वैक्सीन का लाभ प्रदान किया। जोकि लक्ष्य का 118 प्रतिशत पूर्ण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कारुण्ड़ा पर 29827 जनसख्या पर 2446 को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था। जिस पर 1942 लोगों ने वैक्सिंग का लाभ लिया जो लक्ष्य का 79 प्रतिशत है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसुंदा पर 28960 जनसंख्या पर 2375 का लक्ष्य दिया गया। जिसपर 2248 लोगो को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। जो लक्ष्य का 95 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया।
चिकित्सालय में उपचार कराने वालों की बढ़ी संख्या
जयचंद मोहिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा समय से उपलब्ध रहने और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया होने से अन्य शहरों की ओर रुक करने वाले लोगों का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए संख्या में इजाफा हुआ है वही चिकित्सालय प्रभारी विजय कुमार गर्ग ने बताया कि जल्द ही निशुल्क सोनोग्राफी शुरू की जाएगी ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसका लाभ निशुल्क पहुंचाया जा सकेगा।



source https://www.patrika.com/pratapgarh-rajasthan-news/corona-vaccination-figure-reached-93-percent-in-chhotisadri-6757140/