Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 20 मार्च 2021

Assam Assembly Elections 2021: आज राहुल जारी करेंगे कांग्रेस का घोषणा पत्र, 5 गारंटियों पर रहेगा फोकस

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elecktions 2021 ) में एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस जी तोड़ मेहनत कर रही है। पार्टी के तमाम बड़े नेता प्रदेश में चुनावी रैलियों और दौरों के जरिए जनता के बीच जमीन मजबूत करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में राहुल गांधी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर असम में हैं। शनिवार को राहुल गांधी का असम दौरे का दूसरा दिन है।

माना जा रहा है कि दूसरे दिन राहुल गांधी चुनावी रैली को संबोधित करने के साथ ही पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस पूरे चुनाव में कांग्रेस ने अपना फोकस पांच गारंटियों पर रखा है। इन्हीं गारंटियों की झलक घोषणा पत्र में देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021: डिब्रूगढ़ में गरजे राहुल, पीएम मोदी पर ऐसे कसा तंज

इन पांच गारंटियों पर कांग्रेस का फोकस

1. 365 रुपए मजदूरी
कांग्रेस चुनाव में चाय बागान वर्करों और छात्रों पर सीधा फोकस कर रही है। यही वजह है कि कांग्रेस ने अपनी पांच गारंटियों में चाय बागान मजदूरों के लिए मजदूरी को 365 रुपए करने का वादा किया है।

2. रोजगार की गारंटी
कांग्रेस ने दूसरे अहम मुद्दे के रूप में जो गारंटी दी है वो है रोजगार। इसी के तहत कांग्रेस ने 5 लाख सरकारी नौकरी और निजी क्षेत्र में 25 लाख जॉब क्रिएशन का वादा किया है।

3. सीएए नहीं होगा लागू
कांग्रेस ने अपनी पांच गारंटियों में जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार बनी तो प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए लागू नहीं होने दिया जाएगा।

4. मुफ्त बिजली
कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनने पर मुफ्त बिजली की भी गारंटी दी है। इसके तहत 200 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी।

5. गृहणियों को सम्मान मानदेय पेंशन
हाउस वाइफ के लिए भी कांग्रेस ने गारंटी दी है। इसके तहत सभी गृहणियों को दो हजार रुपए सम्मान मानदेय पेंशन दी जाएगी।

यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021: छात्र से राहुल ने पूछा कभी सीएम को ऐसे बात करते हुए देखा, मिला ये दिलचस्प जवाब

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने असम दौरे के पहले दिन शुक्रवार को मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने मेरा नाम 'नरेंद्र मोदी नहीं है, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता। मैं जो वादा कर रहा हूं वो जरूर पूरे होंगे। 'हम सत्ता में आने के छह घंटे के अंदर चाय कर्मियों का दैनिक वेतन 167 रुपए से बढ़ाकर 365 रुपए कर देंगे।'

वहीं राहुल गांधी ने कॉलेज छात्रों से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को राजनीति में आने अपील भी की।



source https://www.patrika.com/elections-news/assam-assembly-elections-2021-rahul-gandhi-will-release-congress-manifesto-6755448/