गुवाहाटी।असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly Elections 2021) की तैयारियों के बीच शनिवार का दिन बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हो सकता है। यहां पर आज एक तरफ प्रधानमंत्री अपने प्रचार अभियान में होंगे तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे।
यहां पर 126 सीटों पर विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी असम के छबुआ में रैली करेंगे। असम के चुनाव में इस बार कांग्रेस सहित विपक्षी दल नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को चुनावी मुद्दा बनाने में लगे हैं। दूसरी ओर भाजपा का मानना है कि इस चुनाव में सीएए का कोई असर नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़ें: Assam Assembly Elections 2021: छात्र से राहुल ने पूछा कभी सीएम को ऐसे बात करते हुए देखा, मिला ये दिलचस्प जवाब
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के असम दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने डिब्रूगढ़ में एक कॉलेज में छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि अगर असम में कांग्रेस की सरकार आ जाती है तो किसी भी कीमत पर सीएए लागू नहीं होने वाला है। राहुल गांधी और पूरी असम कांग्रेस यूनिट सीएए को लेकर लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर हो रही है।
चुनाव में तीन तरफा मुकाबले की उम्मीद
असम में सीएए के विरोध से बने दो नए क्षेत्रीय दल इस बार चुनावी मैदान में होंगे। इस बार चुनाव में तीन तरफा मुकाबले का आकलन किया जा रहा है। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के समर्थन से असम जातीय परिषद (एजेपी) का गठन हुआ है। इसके अलावा जेल में बंद जानेमाने आरटीआई कार्यकर्ता अखिल गोगोई के संगठन कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने रायजोर दोल नाम से एक राजनीतिक दल बनाया है।
source https://www.patrika.com/elections-news/assam-assembly-elections-2021-pm-modi-and-rahul-gandhi-in-assam-6755438/