Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 23 मार्च 2021

Assam Assembly Elections 2021: जेपी नड्डा आज जारी करेंगे बीजेपी का घोषणापत्र, राजनाथ भी करेंगे प्रचार

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021) के पहले चरण के मतदान का दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है राजनीतिक दलों की तैयारियों भी जोर पकड़ रही हैं। एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए कई वादे और दावे भी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी भी प्रदेश में मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार गोवाहटी में पार्टी के संकल्प पत्र को जारी करेंगे।

यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021: शाह ने किया वादा, फिर सत्ता में आई बीजेपी तो इन तीन चीजों से मिलेगी मुक्ति

भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक बयान में कहा था कि- असम में पार्टी घोषणा पत्र प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की ओर से पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देश में जारी विकास यात्रा में नए आयाम जोड़ेगा।

बीजेपी लगातार कहती आई है कि ये उनके लिए सिर्फ घोषणा पत्र नहीं बल्कि संकल्प पत्र है।

राजनाथ करेंगे दो रैलियां
धुआंधार प्रचार में जुटी बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मंगलवार को असम के चुनावी रण में नजर आएंगे। वे लामडिंग और होजाई में जनसभा को संबोधित करेंगे।

असम के चुनावी संग्राम में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे। डिब्रूगढ़ की चुनावी सभा में जेपी नड्डा ने कहा कि चुनावी मौसम में यहां पर आकर कई लोग वादे कर रहे हैं, लेकिन असम की अस्मिता की रक्षा बीजेपी ही कर सकती है।

नड्डा बोले कि पिछले पांच वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने असम को उसकी अस्मिता वापस लौटाने का काम किया। यही नहीं बोडो विवाद का मसला कई दशकों तक अटका हुआ था, लेकिन हमारी सरकार ने आते ही उसे खत्म करने का काम किया।

कांग्रेस का दोहरा चरित्र
बीजेपी अध्य़क्ष ने कहा, कांग्रेस पार्टी सिर्फ अवसरवाद की राजनीति कर रही है। उसका दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है। केरल में वो मुस्लिम लीग के साथ लड़ रही है तो वहीं असम में अजमल के साथ लड़ रही है।

यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021: सारुपथार में गरजीं प्रियंका, जानिए क्यों याद आए महाभारत के धृतराष्ट्र और शकुनी

कांग्रेस ने 20 को जारी किया घोषणा पत्र
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 20 मार्च को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। आपको बता दें कि कांग्रेस पूरे चुनाव के दौरान शुरू से ही अपना फोकस पांच गारंटियों पर कर रही है।
इस घोषणा पत्र में भी पार्टी की इन्हीं पांच गारंटियों की झलक देखने को मिली।

ये है कांग्रेस की पांच गारंटियां
- नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।
- चाय बागानों के कर्मचारियों की दैनिक मजदूरी 365 रुपए होगी
- 5 लाख सरकारी नौकरियां और निजी क्षेत्र में 25 लाख रोजगारों का सृजन होगा
- 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी
- सभी महिलाओं को 2000 रुपए तक गृहणी सम्मान पेंशन



source https://www.patrika.com/elections-news/assam-assembly-elections-2021-jp-nadda-to-release-bjp-manifesto-in-guwahati-6760784/