Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

Big Issue: मई में होने हैं एग्जाम, यहां अप्रेल में भरवाएंगे फॉम...

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के सालाना परीक्षा फार्म अप्रेल में भरवाए जाएंगे। तकनीकी फर्म से सेवा-शर्तों पर बातचीत जारी है। मार्च अंत तक इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।

पिछले साल साल कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बाद से देश की सभी परीक्षा और शैक्षिक संस्थानों के कार्यक्रम गड़बड़ा हुए हैं। मार्च में स्थगित बकाया परीक्षाएं सितंबर-अक्टूबर तक करानी पड़ी थीं। स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिले बीते दिसंबर तक चले। इनमें महर्षि दयानंद सरस्वती विवि भी शामिल है।

दूसरे विश्वविद्यालय लौटे ट्रेक पर
कोरोना संक्रमण फिर से शुरू होने के बावजूद अन्य विश्वविद्यालयों का कामकाज ट्रेक पर लौट रहा है। राजस्थान विवि, महाराज गंगासिंह विवि, शेखावटी विवि, एम.एल.सुखाडिय़ा विवि में परीक्षा फार्म भरवाने जारी हैं। कोटा विवि ने भी अधिसूचना जारी कर दी है। लेकिन मदस विश्वविद्यालय ने 16 मार्च तक फर्मों से सिर्फ निविदाएं ही मांगी। अब सेवा-शर्तों के चलते मार्च निकलना तय है।

अप्रेल में भरवाएं फार्म
परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुब्रतो दत्ता ने बताया कि प्रारंभिक तैयारियों के बाद अप्रेल में परीक्षा फार्म भरवाए जाएंगे। इनमें नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म शामिल होंगे। इसके साथ ही परीक्षा तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी।

15 मई से परीक्षाएं....
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को 15 मई से परीक्षाएं शुरू करने को कहा है। इसके अलावा 15 अप्रेल से प्रायोगिक परीक्षाएं सहित स्वयंपाठी डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं शुरू करने को कहा है। ऐसे में विद्यार्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ-साथ परीक्षाएं देने में जुटना पड़ेगा। मालूम हो कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा और टोंक के कॉलेज में 3.50 लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।



source https://www.patrika.com/ajmer-news/big-issue-exam-conduct-in-may-students-wait-for-exam-forms-6766209/