सुजानगढ़. जिला प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि बजट में सुजानगढ़ क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण कायाईं की सौगात दी गई है। जनकल्याण के कार्य मंजूर किए हैं। राज्य सरकार गरीब, दलित, किसान, मजदूर के हितों के लिए काम कर उनकी मदद की है, जबकि भाजपा लोगों को लड़ाने व झूठी अफवाहें फैलाकर वोट हासिल करने में लगी रहती है। भाटी गुरुवार को जय निवास पर देहात के जनप्रतिनिधियों, ग्राम इकाई पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 30 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा सुजानगढ़ आएंगे। कांग्रेस की ओर से पर्चा भरने वाले प्रत्याशी मनोज मेघवाल को पक्ष में आमसभा करेंगे। कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने कहा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को 30 मार्च को फार्म भरने की रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। मनोज मेघवाल ने कहा कि वह जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर भंवरलाल पुजारी, दीवानसिंह भानीसरिया, विद्याधर बेनीवाल, संयोजक राधेश्याम अग्रवाल, प्रभारी डूंगरराम गैदर, सम्भागीय प्रभारी नसीम अख्तर, पार्षद मोहम्मद इदरीश गौरी ने सम्बोधित किया। उधर, लाडनूं मार्ग स्थित आरके गार्डन में कांग्रेस आईटी सेल की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया।
source https://www.patrika.com/churu-news/many-gifts-received-in-the-budget-target-set-for-development-6766176/