Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 21 मार्च 2021

गर्मियों में जल की सेवा पुनीत कार्य-राव

बेंगलूरु. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (रेलवे) भास्कर राव ने कहा कि गर्मियों में जल की सेवा करना अपने आप में पुनीत कार्य है। तेरापंथ महिला मंडल हनुमंतनगर निश्चित रूप से बहुत बड़ा सेवा कार्य कर रहा है। राव शनिवार को कर्नाटक रेलवे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाटर प्यूरीफायर उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने एक महिला सिपाही से वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन करवाया और स्वयं एक प्यूरीफायर का पानी पीकर शुरुआत की।
राव ने कहा कि गर्मियों में प्यासे को गला तर करने के लिए एक गिलास पानी मिल जाए और वह भी शुद्ध तो उसका आधा दुख दर्द अपने आप दूर हो जाता है। कर्नाटक रेलवे की पुलिस अधीक्षक श्रीगौरी डीआर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में वाटर प्यूरीफायर लगवाने के लिए तेरापंथ महिला मंडल हनुमंतनगर का बहुत आभार जताया। उपाध्यक्ष कांता धोका ने कन्नड़ भाषा में तेरापंथ महिला मंडल के कार्यों की जानकारी दी।

गर्मियों में जल की सेवा पुनीत कार्य-राव

इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल हनुमंतनगर की अध्यक्ष मंजू दक ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वाटर प्यूरीफायर लगवाया है। इसके प्रायोजक डिग्रीमल, गौतम व मोहित दक हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी वाटर प्यूरीफायर की मांग उन्हें मिल रही है। उनका मंडल वहां उसकी पूर्ति करने का प्रयास कर रहा है। मुख्य अतिथि एडीजीपी भास्कर राव और पुलिस अधीक्षक श्रीगौरी डीआर का सम्मान महिला मंत्री लाजवंती कात्रेला ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम में परामर्शक गौतम दक, तेयुप उपाध्यक्ष कमलेश झाबक, दाधीच ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिव शर्मा, सुनील खमेसरा, परामर्शक रेखा पोरवाड़, प्रचार-प्रसार मंत्री मोनिका गादिया, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी देरासरिया, आरती झाबक, मंजू धारीवाल, शेफाली खमेसरा आदि उपस्थित थे।