Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 27 मार्च 2021

कृषि पर्यवेक्षकों ने गिरदावरी के लिए किया मना, एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

उनियारा. उनियारा एवं देवली उपखण्ड़ों के कृषि पर्यवेक्षकों ने यहां उपखण्ड़ अधिकारी रजनी मीणा को ज्ञापन सौंपकर उनसे गिरदावरी का प्रमाणीकरण नहीं करवाए जाने का आग्रह किया है। कृषि पर्यवेक्षक संघ के उनियारा -देवली ब्लाक अध्यक्ष लड्डूलाल मीणा की अगुवाईमें एसडीओं को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है किवर्तमान में पटवारियों की हड़ताल चलने के कारण कृषि पर्यवेक्षकों से सरसों एवं चनें की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए ऑनलाईन पंजीकरण को गिरदावरी से प्रमाणीकरण करवाने को लेकर राज्य के संयुक्त शासन सचिव द्वारा आदेश जारी कर अधिकृत किया गया है।

जो सही नहीं है। ज्ञापन में कहा गया है कि सभी पटवारी हड़ताल पर नहीं है। मात्र वे पटवारी जिनके पास अन्य पटवार मण्ड़लों का अतिरिक्त चार्ज था। उन्होनें अतिरिक्त चार्ज वाले बस्तों को तहसील मुख्यालय में जमा करवा रखा है। जबकि वे अपने पटवार मण्ड़ल का कार्य कर रहे है। कृषि पर्यवेक्षक गिरदावरी से संबंधित किसी भी कार्य की न तो जानकारी रखते है। ओर न उन्होनें किसी प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

कृषि विभाग के संगठनों द्वारा पटवारियों के आंदोलन को लिखीत समर्थन भीदे रखा है। ऐसे में कृषि पर्यवेक्षकों द्वारा पटवारियों का कार्य नहीं किया जा सकता।ज्ञापन में कहा गयाहै कि गिरदावरी प्रमाणीकरण का कार्य अतिरिक्त चार्ज वाले पटवार मण्ड़लों का गिरदावरी प्रमाणिकरण संबंधित राजस्व निरीक्षक जिसके अधीन मात्र चार पटवार मण्ड़ल ही आते है। से करवाए जाने का आदेश जारी किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रभूलाल माली, थेलेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश खीचीं, रामजीलाल मीणा, ममता माहवर, आशा सैनी, सीता मीणा, रघुवरदयाल शर्मा, रामलाल माली, हेमराज मीणासहित काफी संख्या में कृषि पर्यवेक्षक मौजूद थे।



जनसुनवाई शिविर 31 से
उनियारा. उपखण्ड़ क्षेत्र में अतिरिक्त पटवार मण्ड़लों पर 31 मार्च से जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाएगें। इन शिविरों में आमजन के कई दिनों से लम्बित कार्यो का एक ही छत के नीचें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहकर करेगें।

उपखण्ड़ अधिकारी रजनी मीणा ने बताया कि वैसे तो जनसुनवाई शिविर शुक्रवार से ही शुरू हो चुके है। आगामी 31 मार्च को ग्राम पंचायत मुख्यालय ककोड़, 5 अप्रैलको मोहम्मदपुरा, 7 अप्रैल को कचरावता, 9 को बालीथल, 12 को खातोली, 16 को बिलासपुर तथा 19 अप्रैल को ग्राम पंचायत मुख्यालय संूथड़ा पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाएगें।

उन्होनें यह भी बताया कि शिविरों में ग्रामीण एक हीछत के नीचे सभी सरकारी विभागों से अपने अतिआवश्यक एवं लम्बें समय से लंबित पड़े कार्यो को करवाकर राहत प्राप्त कर सकेगें। उन्होनें कहा कि शिविरों में कोविड़-19 के तहत जारी गाईड लाईन की पालना करना आवश्यक होगा।



source https://www.patrika.com/tonk-news/agricultural-observers-refuse-girdawari-6767855/