लाम्बाहरिसिंह. जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर स्थित उनियाराखुर्द गांव में गुरुवार रात को ट्रेलर व केंटर के आमने सामने टक्कर से दोनों वाहनों में आग लग गई। आग देख वाहनों के चालक गाड़ी छोड़ भाग गए, इससे जनहानि टल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व मालपुरा से आई दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया।
घटना स्थल के सडक़ के दोनों किनारे स्थित होटलों में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी दुर्गा लाल ने बताया कि मालपुरा से केकड़ी जा रहे ट्रेलर व केकड़ी से मालपुरा की ओर आ रहा केंटर में आमने सामने टक्कर होने से आग की चपेट में आ गए। मालपुरा से पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया, तब तक दोनों वाहन में चालक केबिन जलकर राख हो गए।
दमकल से पाया आग पर काबू
मालपुरा. उपखण्ड के दोराई बैरवा ढाणी में दोपहर को तीन खेतों की बाड में आग लग गइ, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए मालपुरा व टोडारायसिंह नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची। वहीं आग से खेतों की बाड़ व चारा जल गया।जानकारी अनुसार दोराई बैरवा ढाणी में अज्ञात कारणों से गोपी गुर्जर, महावीर जैन व सीताराम के खेत की बाड़ में अचानक आग लगई, जिसकी सूचना ग्रामीणो ने नगर पालिका मालपुरा व टोडारायसिंह को दी। दोनों ही स्थानों से पहुंची दमकल के साथ पहुंचे सफाई निरीक्षक नीरज चाहर, निलेश, दिनेश व महेश साहू ने आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने से खेतों की बाड़ एवं चारा जलकर राख हो गया।
source https://www.patrika.com/tonk-news/fire-in-trailer-center-after-collision-6755426/