लाम्बाहरिसिंह. रामसागर बांध जीर्णोद्वार कार्य का जायजा व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बांध का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मध्य केनाल निर्माण कार्य का जांच के लिए नमूना एकत्रित कर चौड़ाई व मोटाई जांची। वहीं किसानों ने मध्य केनाल चौड़ाई बढ़ाकर डिजाइन बदलने की मांग पर अधिकारियों ने किसानों को दस्तावेज उपलब्ध कराने पर सिंचित क्षेत्र बढने की दशा में केनाल पर डिजाइन बदलने की बात कही।
जल संसाधन विभाग अधिशाषी अभियंता गजानन्द सामरिया ने बताया कि मध्य केनाल को पक्का किए जाने के लिए किए जा रहे कार्य की जांच के लिए नमूने एकत्रित कर संवेदक को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बताया कि मध्य केनाल में 422 हेक्टेयर भूमि सिंचित क्षेत्र है, इसमें किसान मध्य केनाल चौड़ाई बढ़ाने की मांग पर किसानों को सिंचित भूमि रिकार्ड उपलब्ध करवाने की बात कही है, साथ ही बताया कि सिंचित भूमि दायरा बढऩे पर उच्चाधिकारियों से चर्चा कर डिजायन बदला जाएगा।
पंचायत समिति सदस्य रुपचन्द आकोदिया ने बताया कि मध्य केनाल सिंचित भूमि दायरा अधिक है।मध्य केनाल किसान अधिकारी को दस्तावेज जमा कर सिंचित क्षेत्र दायरा बढवाकर डिजायन बदलवाया जाएगा । इस दौरान रमेश कुडी, कनिष्ठ अभियंता जयदेवसिंह, रमेश चन्द वैष्णव, रविकुमार शर्मा, सेवानिवृत सहायक अभियंता महावीर बल्दवा, रमेश साहू समेत बागडी, महादेवपुरा, शंकरपुरा से आए किसान मौजूद थे।
नोटिस दिया
अधिकारी ने बताया कि बांध की पाळ पर हुए कच्चा व पक् का अतिक्रमण हटाने के लिए 24 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया है। समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। साथ ही बताया कि बांध के पानी की आवक खुलाने के लिए सरपंच को पत्र भेजा जाएगा।
source https://www.patrika.com/tonk-news/engineers-sample-canal-building-materials-6767868/