Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 28 मार्च 2021

पाली : बॉयलर का ढक्कन फटने से श्रमिक की मौत, परिजन भड़के, मुआवजे की मांग, शव उठाने से इनकार

पाली। पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर नगर में संचालित औद्योगिक इकाई पदमावती फैक्ट्री में शनिवार रात को बॉयलर का प्रेसर के चलते ढक्कन फट गया और ढक्कन फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक पर जा गिरा। जिससे श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने रायपुर थाना क्षेत्र बगड़ी कलालिया निवासी श्रमिक संतोष सिंह को मृत घोषित कर दिया।

इधर, श्रमिक की मौत की सूचना पर बड़ी संख्या में रावत राजपूत समाज के अध्यक्ष मोहनसिंह रावत के नेतृत्व में बांगड़ अस्पताल स्थित मोर्चरी पहुंच गए। जहां पर औद्योगिक इकाई के मालिक की लापरवाही का आरोप लगाते हुए श्रमिक संतोस सिंह के परिवार को आर्थिक सहयोग की मांग करते हुए शव को उठाने से मना कर दिया। देर रात तक फैक्ट्री संचालक अस्पताल की मार्चरी नहीं पहुंचे। कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची। परिजनों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।



source https://www.patrika.com/pali-news/death-of-worker-due-to-boiler-lid-burst-in-pali-6769475/