Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 18 मार्च 2021

इकॉलोजिकल जोन में सात बीघा भूमि पर बसा रहे अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

इकॉलोजिकल जोन में सात बीघा भूमि पर बसा रहे अवैध कॉलोनी, जेडीए ने की कार्रवाई

- सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को किया ध्वस्त

- बजाज नगर में जेडीए ने अपनी जमीन से हटाया अतिक्रमण


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते की ओर से गुरूवार को कार्रवाई करते हुए इकॉलोजिकल जोन में निजी खातेदारी की करीब सात बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी (Jaipur JDA Illegal colony Action) बसाने के प्रयास को विफल किया गया। साथ ही टोंक रोड पर श्रीजी नगर कॉलोनी रोड सीमा में आ रहे अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार इकॉलोजिकल जोन में कैशव विद्यापीठ एलएमएनआईटी रोड़़ मालियों की ढाणी के पास करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध आवासीय कॉलोनी बसाने के लिए बिना जेडीए की अनुमति व स्वीकृति के बनायी जा रही ग्रेवल सड़कें व अन्य अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। उन्होंने बताया कि जोन 4 के क्षेत्राधिकार टोंक रोड़ के पास स्थित श्रीजी नगर कॉलोनी में करीब 17 स्थानों पर मकानो के आगे रोड़ सीमा पर अतिक्रमण कर बनाये गये 10 चबूतरें, 7 स्थानों पर तारबन्दी, लोहे की जालियॉ लगाकर किये गये अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को ध्वस्त कर हटवाया गया और रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जेडीए ने अपनी जमीन से हटाया अतिक्रमण

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि जोन 1 में जे.एल.एन. मार्ग पर एसएमएस हाईवे विस्तार योजना महावीर उद्यान मार्ग बजाज नगर मेें करीब 1750 वर्ग गज जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर करीब 115 वर्ग गज पर अवैध कब्जे- अतिक्रमण कर पिल्लर खड़े कर बनाये गये बरामदा, पोर्च, टीनशेडनुमा कमरा व अन्य अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त कर हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।



source https://www.patrika.com/jaipur-news/jaipur-jda-illegal-colony-action-6753410/