Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 28 मार्च 2021

तबादला नीति में पुरस्कृत शिक्षकों को विशेष श्रेणी में रखे जाने की मांग



जयपुर।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने राज्य के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग को स्थानांतरण नीति के सम्बन्ध में भेजे जाने वाले प्रारूप में विशेष श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग की है। फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में उप सचिव शिक्षा विभाग मंजू को इस संबंधमें ज्ञापन दिया। फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग राज्य के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को स्थानांतरण में हमेशा प्राथमिकता देता आ रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुरस्कृत शिक्षकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता देने की घोषणा कर चुके हैं और शिक्षा विभाग ने घोषणा की क्रियान्विति आदेश भी कर रखे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा अपनी ओर से प्रशासनिक सुधार विभाग को भेजे जाने वाले प्रारूप में स्थानांतरण में पुरस्कृत शिक्षकों को विशेष श्रेणी में यथावत रखने की मांग उप सचिव से फ़ोरम के प्रतिनिधिमंडल ने की है।
प्रतिनिधिमंडल में फ़ोरम अध्यक्ष निर्मल ग्रोवर ,महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ,कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,उपाध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ,प्रदेश महिला सचिव श्यामा कंवर चौहान तथा सह सचिव महेन्द्र कुमार थे ।



source https://www.patrika.com/jaipur-news/demand-for-awarding-teachers-in-special-category-in-transfer-policy-6769448/