Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 24 मार्च 2021

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग तक पहुंचारीट परीक्षा का मामला, तिथि बदले जाने के दिए निर्देश


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से महावीर जयंती यानी 25 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2021 (reet) का मामला राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Minorities Commission) तक पहुंच चुका है। आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने राज्य सरकार को परीक्षा की डेट स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। अब इस पर अंतिम फैसला सरकार को ही लेना है।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद 20 से 22 मार्च तक राजस्थान दौरे पर थे। इस दौरे के दौरान उन्हें शिकायत मिली कि सरकार महावीर जयंती के दिन 25 अप्रैल को रीट परीक्षा करवा रही है और जैन समाज में इसे लेकर खासा रोष है। बोर्ड इस परीक्षा को महावीर जयंती के दिन ही कराने अड़ा हुआ है। जबकि प्रदेश भर में जैन समुदाय के साथ ही अन्य लोग भी परीक्षा को किसी और दिन आयोजित करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए अल्पसंख्यक आयोग ने राज्य सरकार को इस सम्बन्ध में एग्जाम की तारीख बदलने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी राष्ट्रीय अवकाश या जिस दिन कोई धार्मिक पर्व को उस दिन परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जा सकता है।
बेरोजगार महासंघ ने दिया जैन समाज को समर्थन
राजस्थान बेरोजागार महासंघ ने भी जैन समाज को समर्थन दिया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि हम जैन समाज की मांग का समर्थन करते हैं क्योंकि महावीर जयंती राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में इस दिन परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाए।
जैन समाज कर रहा है तिथि बदले जाने की मांग
गौरतलब है कि जैन समाज लंबे समय से परीक्षा की तिथि में बदलाव किए जाने की मांग कर रहा है। संयुक्त जैन समाज संघर्ष मोर्चा की ओर से शहीद स्मारक पर परीक्षा तिथि की बदलेजाने की मांग को लेकर धरना और क्रमिक अनशन दिया जा रहा है। मोर्चे ने इसी मांग को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ भी किया था।

बोर्ड कर रहा तिथि में बदलाव से इंकार
वहीं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा की तिथि में बदलाव किए जाने से इंकार कर रहा है। बोर्ड अध्यक्ष डॉॅ. डीपी जारोली पहले ही तिथि बदलने से इनकार कर चुके हैं। उनका कहना है कि आगे कोई संडे खाली ही नहीं है। आने वाले अन्य सभी रविवार में किसी न किसी एजेंसी की परीक्षा पहले से निर्धारित है। ऐसे में रीट परीक्षा की तारीख को किसी और दिन शिफ्ट करना नामुमकिन है,इसलिए अब यह फाइनल हो गया है कि रीट 2021 का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को ही आयोजित की जाएगी। ऐसे में आयोग के निर्देश पर सरकार क्या फैसला करेगी यह अभी तक तय नहीं है।

16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
रीट परीक्षा में 16 लाख 40 हजार 319 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। रीट परीक्षा 25 अप्रैल को दो पारियों में होनी है। लेवल.वन और टू, यानी दोनों में 9 लाख 13 हजार 183 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सिर्फ लेवल.वन में 3 लाख 63 हजार 317 और लेवल.टू में 3 लाख 63 हजार 819 अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगी। दूसरी पारी का समय दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

ढाई घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न
पहले और दूसरे दोनों ही पेपरों में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पी होंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न 1-1 अंक के होंगे। स्तर प्रथम में 5 खंडों में प्रश्न पूछे जाएंगे। हर खंड में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक खंड में प्रश्नों के 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। स्तर द्वितीय में चार खंड में प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले 3 खंडों में 30-30 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे और हर खंड 30-30 अंक का होगा। चौथे खंड में 60 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएंगे और इनके अंक 60 रहेंगे।



source https://www.patrika.com/jaipur-news/the-matter-reached-the-national-minorities-commission-instructions-to-6762586/