रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनसंवाद और जनसंपर्क ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता को जनसेवक बनाता है। उन्होंने नारा दिया कि- बस थोड़ा सा और दम, असम जीत रहे हैं हम। बता दें कि असम विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की कमान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संभाल रखी है। वे डोर टू डोर जनसंपर्क और जनसंवाद पर फोकस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...भाजपा नेता जिस अस्पताल में पैदा हुए उसे भी कांग्रेस ने बनवाया
सीएम भूपेश बघेल ने 18 मार्च को ट्वीट कर कहा कि- पर्चा हर घर तक पहुंचे। पर्चा हर मतदाता तक पहुंचे। चाहे वह भारतीय जनता पार्टी का मतदाता हो या फिर किसी अन्य दल का। मेहनत में कमी न होने पाए। राहुल गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचाएं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सीएम भूपेश बघेल को असम में वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।
ये भी पढ़ें...सोना खरीदने रायपुर आ रहे नीतीश कुमार के पास से 42 लाख रुपए जब्त
बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए 19 मार्च से दो दिनों के लिए असम में रहेंगे। उनके बाद उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव प्रचार के लिए असम का दौरा करने वाली हैं। उल्लेखनीय है कि 126 सदस्यीय असम विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा।
ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस पर नरेन्द्र मोदी का 'पंच', छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 887 संक्रमित मिले
source https://www.patrika.com/raipur-news/chhattisgarh-cm-bhupesh-baghel-said-that-congress-are-winning-assam-6753415/