टोंक. राजस्थान पटवार संघ द्वारा 3 सूत्री मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन पटवार हक यात्रा के तहत मंगलवार को एक दिवसीय अनशन व धरने का आयोजन तहसील परिसर में किया गया। पटवार संघ उपशाखा अध्यक्ष श्योजी राम जाट ने बताया कि पटवार संघ प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश पर संपूर्ण राजस्थान में उपशाखा स्तर पर अनशन एवं धरना प्रदर्शन किया गया है।
यदि अभी सरकार इसी तरह अपनी हठधर्मिता पर अड़ी रहती है तो संगठन द्वारा आगे और भी कठोर कदम प्रदेश स्तर पर उठाए जाएंगे। जाट ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के कारण ही आज आमजन को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है साथ ही राजकीय कार्य भी प्रभावित हो रहे है ।
वहीं सरकार उल्टे सीधे आदेश निकाल अपनी जिम्मेदारी से विमुख हो रही है। जाट ने बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेश जिसमे जारी किया गया है कि समर्थन मूल्य पर फसल बेचने हेतु पिछले वर्ष की गिरदावरी मान्य होगी, लेकिन पिछले वर्ष किसी किसान ने चना नहीं बोया ओर इस वर्ष चने की फसल कर ली तो वह अपनी फसल कहां ले जाकर बेचेगा।
पटवार संघ ने सौंपा ज्ञापन
मालपुरा. मुख्यालय पर मंगलवार को राजस्थान पटवार संघ की और से तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर 15 माह से चली आ रही पटवार संघ की लम्बित मांगों को पूर्ण करने की मांग की।संघ के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में पटवारियों द्वारा तहसीलदार गम्भीर सिंह को मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में अवगत कराया कि 15 माह से पटवारियों की वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार के लिए पूर्व में हुए समझोते एवं पटवारी के कार्य की बहु आयामी राजस्व प्रशासनिक एवं तकनिकी कार्यों में ध्यान में रखते हुए ग्रेड पे 38 सौ करते हुए पटवारी पद को तकनिकी अधिसूची किया जाए।
एसीपी योजना अन्तर्गत 9,18,27 वर्ष की सेवा अवधी के स्थान पर 7,14,21,28 व 32 वर्ष की सेवा अधवी पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पद्दोन्नती का वेतनमान दिए जाने, नो पे का आदेश निरस्त किया जाकर कोटा संभाग एवं सवाईमाधोपुर के पटवारियों का वेतन भुगतान किया जाए। वही ज्ञापन में चतावनी दी कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो आन्दोलन उग्र किया जाएगा।
source https://www.patrika.com/tonk-news/patwaris-performed-on-hunger-strike-6762546/