देवली. जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार शाम ग्राम पंचायत मालेड़ा में जनसुनवाई आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में जिन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी नहीं आए, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को जनसुनवाई एवं रात्रि चोपाल में आने वाली आमजन की समस्याओं को गम्भीरता से लेने एवं पूर्व तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों की सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए घर-घर नल कनेक्शन की मांग पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि आगामी 6 माह में ग्राम पंचायत को घर-घर नल कनेक्शन दिए जाएंगे। बडला उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए स्वीकृत भवन का 2013 से कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर चिकित्सा अधिकारियों को वस्तु स्थिति से उपखण्ड अधिकारी को अवगत कराने के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग द्वारा गलत वीसीआर भरने को लेकर आई शिकायतों पर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को जांच करने के निर्देश दिए। रामथला स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग पर जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय के नामांकन के अनुसार प्रपोजल बनाकर भिजवाने के लिए निर्देशित किया।
अवैध शराब की दुकान को बंद करने के प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा दिए जाने को आबकारी अधिकारी को इस तरह की दुकानों को बंद कराने की बात कही। एएनएम कांता मीना द्वारा उसके पूर्व पति द्वारा बार-बार परेशान करने को लेकर सुरक्षा की मांग की गई, जिस पर जिला कलक्टर ने वहां मौजूद पुलिस विभाग के अधिकारियों को संबंधित व्यक्ति को पाबंद करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर को कालबेलिया समाज के लोगों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने की समस्या से सरपंच ने अवगत कराया। जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के सहायक अभियंता को आगामी दो सप्ताह में इस समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सीईओ नवनीत कुमार, उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सरपंच विमला पोलूराम जाट मौजूद थे।
source https://www.patrika.com/tonk-news/officers-take-the-problems-of-common-people-seriously-6753584/