बेंगलूरु. हनुमंतनगर स्थित शनि महात्मा मंदिर का ६०वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव गुरुवार को शुरू हुआ। पहले दिन सत्यनारायण भगवान की कथा व पूजा अर्चना हुई। इसके अलावा प्रसादी का वितरण हुआ। शुक्रवार को सुबह ९:३० से दोपहर १२:३० बजे तक चंडी हवन होगा। हवन की पूर्णाहूति दोपहर १:३० बजे होगी।
मंदिर के प्रमुख पुजारी स्वामी जनार्दन व स्वामी विश्वनाथ ने बताया कि इस अवसर पर महामंगल आरती का आयोजन होगा। शनिवार को कुंभ अभिषेक के साथ एक घंटे की महामंगल आरती होगी।
धूमधाम से निकला जातरा महोत्सव
मंड्या. नागमंगला तहसील स्थित आदि चुनचनगिरी मठ परिसर में सिध्देश्वर स्वामी का जातरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव के उपलक्ष्य में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन रखा गया। आदि चुनचनगिरी मठ के प्रमुख निर्मलानंद नाथ स्वामी के सान्निध्य में 20 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। निर्मलानंद स्वामी ने वर वधुओं को आशीर्वाद दिया। जातरा महोत्सव देखने के लिए आस- पास गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। उधर मलवल्ली तहसील के हलगुर होबली के गुडापुरा गांव में स्थित भेटद नरसी स्वामी मंदिर का जातरा महोत्सव में गुरुवार को बड़ी संख्या श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
source https://www.patrika.com/bangalore-news/three-day-annual-festival-of-shani-mahatma-temple-begins-6766215/