जयपुर. 28 मार्च 2021 को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और दिन रविवार है। आज फाल्गुन पूर्णिमा है, शाम को होलिका दहन किया जायेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर बताते हैं कि रविवार को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से मित्र नाम का शुभ योग बन रहा है। साथ ही आज रात 9 बजकर 49 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। आज सूर्यदेव को अर्घ्य दें। हो सके तो व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान की कथा का पाठ करें। इससे करियर ग्रोथ के साथ ही सुख भी प्राप्त होगा।
मेष राशि
व्यवसायिक समस्याओं का समाधान होगा। व्यापार—व्यवसाय में सुधार होगा. किसी पुराने निवेश से लाभ मिलेगा। नौकरी के नए अवसर मिलेंगे, उच्चाधिकारी से वैचारिक मतभेद रहेगा. आज गणेश जी की पूजा करें, धन की स्थिति अच्छी होगी।
शुभ अंक- 6
वृष राशि
बिजनेस या नौकरी में उतावलेपन में कोई कार्य न करें. पुश्तैनी कारोबार में लाभ होने का योग हैं. बिजनेस के लिए नए वाहन के आगमन की संभावना बन रही है. प्राइवेट नौकरी में आज वेतन संबंधी शुभ समाचार मिलेगा. आज शिवपूजा करें और वाद विवाद से बचें.
शुभ अंक- 1
मिथुन राशि
आज आपके कार्यक्षेत्र में विस्तार होगा, पदोन्नति की भी संभावना हैं. बिजनेस पार्टनर से वैचारिक मतभेद रहेगा, निवेश के लिहाज से भाग्य आपके पक्ष में होगा। आज आपको गुस्से पर हर हाल में नियंत्रण रखना है। आज सूर्य देव की आराधना करें आर्थिक लाभ होगा।
शुभ अंक- 4
कर्क राशि
बिजनेस में लाभ से मन प्रसन्न रहेगा, नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है। कोई खरीदी नुकसानदायक हो सकती है, संभव हो तो बिजनेस पार्टनर की सलाह लें और उनकी बात माने. आज किसी जरूरतमंद को दान दें, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
शुभ अंक- 7
सिंह राशि
व्यापार—व्यवसाय से संबंधित आपकी महत्वकांक्षाएं पूर्ण होंगी. नौकरी में खुद को शत्रुओं से घिरे हुए महसूस करेंगे. बिजनेस पार्टनर के साथ आसपास की व्यवसायिक यात्रा होगी. आज शिवजी या हनुमानजी की आराधना करें, आपको लाभ मिलेगा.
शुभ अंक- 4
कन्या राशि—
कारोबार में दिल की जगह दिमाग से निर्णय लेना हितकर रहेगा. आज पदोन्नति या नयी नौकरी मिल सकती है. बिजनेस पार्टनर का पूरा सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी या लवमेट को भी नौकरी मिल सकती है. आज आप विष्णुजी की पूजा करें, लाभ मिलेगा.
शुभ अंक- 3
तुला राशि
माली हालत बहुत अच्छी होगी. बिजनेस में कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं. अच्छी नौकरी के प्रयासों में सफलता मिलेगी. आज बिजनेस पार्टनर के साथ बिजनेस टूर पर जाने के योग भी बन रहे हैं. हनुमानजी के दर्शन करें, कई महत्वपूर्ण पूरे कार्य होंगे.
शुभ अंक- 8
वृश्चिक राशि
बिजनेस में पुराने निवेश का आज अच्छा लाभ मिलेगा. नौकरी में स्थिति में सुधार होगा. कीमती धातुओं से संबंधित व्यवसाय में आज पूरा लाभ मिलेगा. जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराने से आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
शुभ अंक- 2
धनु राशि
आय के कई स्रोत बनेंगे. आज गुप्त धन की वृद्धि होगी. कारोबारी योजनायें पूर्ण होने का योग है. नौकरी में सहकर्मियों से तनाव की स्थिति बनी रहेगी. खुद को सकारात्मक रखने की जरूरत है, गोपनीयता बनाए रखना आज अच्छा रहेगा.
शुभ अंक- 6
मकर राशि
नौकरी बिजनेस में लाभ होगा. करियर मेंं जीवनसाथी से मेंटल और इमोशनल सपोर्ट मिलेगा. आपके खरीदे गए शेयर्स के गिरते दाम को लेकर चिंता हो सकती है. शनिदेव की पूजा से आज आपके कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे, धन मिलेगा.
शुभ अंक- 4
कुंभ राशि
आज कोई नौकरी मिल सकती है. पिता से धन लाभ होगा. कारोबार में वाद विवाद से बचें. तनाव की स्थिति बन सकती है. खाद्य पदार्थों के कारोबार में सुधार होगा. आज सूर्यदेव की आराधना करें, आपकी आकांक्षाएं पूर्ण होगी.
शुभ अंक- 1
मीन राशि
नए बिजनेस शुरू होने की संभावना है, नई नौकरी मिलने की संभावना भी बन रही है. आज लवमेट की करियर संबंधी सलाह माने. प्राइवेट नौकरीवाले आज छोटी-छोटी बात को लेकर एरीटेट ना हो. आज विष्णु पूजा से आपको लाभ मिलेगा.
शुभ अंक- 9
source https://www.patrika.com/jaipur-news/aaj-ka-arthik-rashifal-28-march-2021-money-horoscope-28-march-2021-6769466/