Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 29 मार्च 2021

Holi celebration: होलिका दहन के बाद खेलेंगे रंग और गुलाल

अजमेर.

रंगों का त्यौंहार होली शहर में पारम्परिक तरीके से मनाया जा रहा है। रविवार को लोगों ने विभिन्न स्थानों पर मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के साथ होलिका दहन कर घर-परिवार में खुशहाली की कामना की। सोमवार को धूलंडी मनाई जा रही है। लोग एकदूसरे को गुलाल, अबीर और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे।
होलीदड़ा, नया बाजार, पुरानी मंडी, मदार गेट, कवंडसपुरा, डिग्गी बाजार, ऊसरी गेट, दरगाह बाजार, नला बाजार, आदर्श नगर, बिहारी गंज, प्रकाश रोड, धौला भाटा, अलवर गेट, रामगंज, केसरगंज, सुभाष नगर, शास्त्री नगर, नाका मदार, गुलाबबाड़ी, वैशाली नगर, बी.के. कौल नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, लोहागल रोड, पंचशील, फायसागर रोड सहित अन्य इलाकों में चौराहों-मैदान में होली बनाई गई। शुभ मुर्हूत के अनुसार शाम 7 बजे बाद होलिका का विधि विधान से दहन किया गया। इस दौरान भक्त प्रहलाद को प्रतीकात्मक रूप से बचाया गया। लोगों ने होलिका की फल-फूल,मिठाई, गोबर की माला, नारियल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की।

बिखरेंगे रंग-गुलाल
सोमवार को धूलंडी पर्व मनाया जाएगा। सड़कें और गलियां गुलाल से अटी नजर आएंगी। शहर की कॉलोनियों, मोहल्लों में लोगों ने एकदूसरे को रंग, गुलाल, अबीर लगाकर होली की बधाई देंगे। हालांकि मंदिरों में सोमवार सुबह भगवान को गुलाल लगाया। कई जगह गुलाब और गैंदे की पंखुडिय़ों, इत्र से होली खेली जाएगी। घरों में स्वादिष्ट मिठाइयां और पकवान बनाए गए।

यूं करेंगे मस्ती
लोग दिनभर होली खेलने के बाद शाम को घरों में जाकर राम-राम करेंगे। शहर में गूंजे ढोल-ढमाके ढोल-ढमाकों और चंग की थाप सहित पर लोगों ने डीजे पर नृत्य करेंगे। महिला मंडलियों ने फाग गीत और भजन गाएंगी।



source https://www.patrika.com/ajmer-news/holi-celebration-colours-and-dance-soon-start-in-ajmer-6770624/