नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। पिछले कुछ दिनों से सभी टीमों के खिलाड़ी अपने अपने प्रैक्टिस कैंप से जुड़ गए है। हाल ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होेते ही राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भी IPL 2021 तैयारियों में लग गए है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी जल्द अपनी टीम में शामिल हो सकते है। हाल ही विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कोहली वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें :— IPL 2021: इस बार नहीं दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा, ट्रर्नामेंट से हुए बाहर
धैर्य से नहीं, जूनून से छाएंगे
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में विराट नजर आ रहे है। इसमें कोहली कह रहे है कि धैर्य से नहीं, जूनून से छाएंगे। ये इंडिया का नया मंत्रा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है क्या विराट कोहली का मंत्र इस सीजन उन्हें IPL की ट्रॉफी जिता पाएगा? एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट एक अप्रैल से अपनी टीम को जॉइन कर सकते है। आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर अब तक एक बार भी IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। Royal Challengers Bangalore ने अब तक तीन बार फाइनल का सफर तय किया है। बैंगलोर टीम साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल तक पहुंचे के बाद भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी।
यह भी पढ़ें :— IPL 2021 : इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच पहला मुकाबला
IPL 2021 का उद्घाटन मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के बीच ही खेला जाना है। टीम टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच 23 मई को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी। इस सीजन के लिए RCB ने आठ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। पहले के मुकाबले इस बार विराट की सेना काफी मजबूत है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक एक भी आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में असफल रही है। इस बार विराट टीम की कोशिश होगी कि वह आईपीएल 2021 में इस सूखे को खत्म करें।
आइए देखें — IPL 2021- Royal Challengers Bangalore Squad and Players list
आइए जानें— IPL 2021 Full Schedule and Fixtures
source https://www.patrika.com/ipl-news/ipl-2021-virat-kohli-to-join-royal-challengers-bangalore-soon-6771302/