Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 30 मार्च 2021

Panchang Today 30 march 2021 जानें आज का पंचांग, चौघड़िया, शुभ मुहूर्त, दिशाशूल, राहुकाल

जयपुर. 30 मार्च 2021 को चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि आज सुबह सूर्योदय से लेकर दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक राज योग रहेगा। साथ ही सूर्योदय से लेकर दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक द्विपुष्कर योग भी रहेगा। सूर्योदय चित्रा नक्षत्र में होगा, जो दोपहर 3.14 तक रहेगा। इसके बाद दिनभर स्वाती नक्षत्र रहेगा। मंगलवार को पहले चित्रा नक्षत्र होने से ध्वांक्ष नाम का अशुभ योग और उसके बाद स्वाती नक्षत्र होने से ध्वज नाम का शुभ योग बन रहा है। सोमवार की रात से चंद्रमा राशि बदलकर तुला में आ चुका है। आज हनुमानजी का पूजन करें और जरूरतमंदों को दान दें।

चैत्र कृष्ण द्वितीया, मंगलवार विक्रम संवत 2077।
राष्ट्रीय मिति चैत्र 09, शक संवत 1943
सौर चैत्र मास प्रविष्टे 17, शब्बान 16, हिजरी 1442 ।
सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, बसंत ऋतु:।
चंद्रमा दिन रात तुला राशि पर संचार करेगा।
द्वितीया तिथि सायं 05 बजकर 28 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ
चित्रा नक्षत्र मध्याह्न 12 बजकर 22 मिनट तक उपरांत स्वाती नक्षत्र का आरंभ।
व्याघात योग अपराह्न 01 बजकर 54 मिनट तक उपरांत हर्षण योग का आरंभ
तैतिल करण प्रातः 07 बजकर 12 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ।

दिशाशूल: उत्तर।

सूर्योदय 30 मार्च: सुबह 06 बजकर 13 मिनट पर।
सूर्यास्त 30 मार्च: शाम 06 बजकर 37 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्तः
अमृत काल सुबह 06 बजकर 41 मिनट से 08 बजकर 06 मिनट तक रहेगा।
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से 12 बजकर 51 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 19 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि बेला शाम 06 बजकर 26 मिनट से 06 बजकर 49 मिनट तक।
निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक।
द्विपुष्कर योग सुबह 06 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्तः
राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड सुबह 09 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

दिन का चौघड़िया
रोग – 06:24 बजे से 07:56 बजे तक
उद्बेग (वार वेला) – 07:56 बजे से 09:28 बजे तक
चर – 09:28 बजे से 10:59 बजे तक
लाभ – 10:59 बजे से 12:31 बजे तक
अमृत – 12:31 बजे से 14:02 बजे तक
काल (काल वेला) – 14:02 बजे से 15:34 बजे तक
शुभ – 15:34 बजे से 17:06 बजे तक
रोग – 17:06 बजे से 18:37 बजे तक

रात का चौघड़िया
काल – 18:37 बजे से 20:06 बजे तक
लाभ (काल रात्रि) – 20:06 बजे से 21:34 बजे तक
उद्बेग – 21:34 बजे से 23:02 बजे तक
शुभ – 23:02 बजे से 00:30 बजे तक
अमृत – 00:30 बजे से 01:59 बजे तक
चर – 01:59 बजे से 03:27 बजे तक
रोग – 03:27 बजे से 04:55 बजे तक
काल – 04:55 बजे से 06:23 बजे तक



source https://www.patrika.com/jaipur-news/aaj-ka-panchang-30-march-2021-today-panchang-30-march-2021-6771272/