Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 21 मार्च 2021

RAS-2018: प्रथम चरण के साक्षात्कार 22 से

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के प्रथम चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। साक्षात्कार 22 से 26 मार्च तक चलेंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के तहत मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। प्रथम चरण के साक्षात्कार 22 मार्च से प्रारंभ होंगे। इसमें 300 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके साक्षात्कार 26 मार्च तक चलेंगे। मालूम हो कि द्वितीय चरण के साक्षात्कार 31 मार्च से 7 मई तक कराए जाएंगे। इनमें 1709 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को कोविड-19 से जुड़े निर्देशों की पालना करनी जरूरी होगी।

अभ्यर्थियों के लिए खास...
सचिव ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी। इसके बगैर साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की प्रति, अटेस्टेशन फॉर्म एवं प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां मय संलग्नक दस्तावेजों के साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। ऑफलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

तीन साल में पूरी होगी भर्ती
आयोग ने पूर्व में 5 से 10 अक्टूबर 2020 तक आरएएस के प्रथम चरण के साक्षात्कार कराने तय किए थे। लेकिन कोविड-19 के चलते साक्षात्कार स्थगित किए गए। इसके बाद 7 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक साक्षात्कार कार्यक्रम बनाया गया। इसमें 1170 अभ्यर्थी शामिल किए जाने थे। लेकिन दिसंबर में एकल पीठ के फैसले के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था। हाईकोर्ट खंडपीठ के एकल पीठ के फैसले को रद्द करने के बाद साक्षात्कार कराए जा रहे हैं।



source https://www.patrika.com/ajmer-news/ras-2018-first-phase-interview-start-from-22nd-march-6757241/