Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 23 मार्च 2021

RAS 2018 Interview: आईएएस की नौकरी ज्यादा चार्मिंग या आरएएस की....

अजमेर.

आईएएस पद ज्यादा आकर्षक है या आरएएस.... आखिर प्रशासनिक सेवा में ऐसा क्या चार्म है.. जो सबको आकर्षित करता है........कुछ ऐसे ही सवाल राजस्थान लोक आयोग में आरएएस 2018 के साक्षात्कार के दौरान पूछे गए।

आरएएस 2018 के साक्षात्कार जारी हैं। सिविल लाइंस थाना पुलिस का जाप्ता आयोग के समक्ष तैनात रहा। सिर्फ अभ्यर्थियों को ही आयोग परिसर में प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को फेस शील्ड दी गई। मुख्य द्वार और अन्य स्थानों पर सेनेटाइजर रखवाने के अलावा थर्मल स्कैनर से प्रत्येक अभ्यर्थी का तापमान जांचा गया। मालूम हो कि प्रथम चरण में 300 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

अभ्यर्थियों से पूछे यह सवाल...
1-बतौर आरएएस अधिकारी आपके जिले में अचानक दंगे भड़क गए, आप की नई-नई पोस्टिंग है, कैसे स्थिति को संभालेंगे।
2-आपने पीएचडी और नेट पास किया है, फिर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के बजाय आरएएस क्यों बनना चाहते हैं...क्या शिक्षक की नौकरी आपको कम आकर्षक लगती है?
3-कोरोना और कोविड-19 में क्या फर्क है। आपको बेहद पिछड़े ग्रामीण इलाके में आरएएएस बना दें तो महामारी से निबटने के लिए क्या कदम उठाएंगे, कैसे स्थिति कंट्रोल करेंगे?
4-कई आरएएस अधिकारी शहरी क्षेत्रों में ज्यादातर पोस्टिंग चाहते हैं...क्या आपको लगता है कि ग्रामीण क्षेत्र में कामकाज या परफॉरमेंस के अच्छे अवसर नहीं मिलते...?
5- क्या प्रशासनिक अफसरों पर सरकारों का कोई दबाव रहता है...क्या आप इससे सहमत या असहमत हैं...? ऐसी परिस्थिति का सामना आपको करना पड़े तो क्या करेंगे?
6-अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट और बैंक की नौकरी वाणिज्यिक क्षेत्र में नौकरी की है....। इसका और प्रशासनिक सेवा के बीच ठोस संतुलन और दोनों क्षेत्रों की कमियां बताएं........?
7-आरएएस के बजाय अधीनस्थ सेवा में चयन हो गया तो क्या खुद को किसी से कमतर समझेंगे.....या पूरी क्षमता के साथ कामकाज करेंगे?

यह पूछे राज्य के जिलों से जुड़े सवाल..
-आप बाडमेर जिले के हैं.....वहां रेगिस्तानी इलाका है। रिफाइनरी किस तरह क्षेत्र के लिए फायदेमंद रहेगी, क्या पर्यावरणीय नुकसानन होंगे बताएं...?
-महिला सशक्तिकरण योजना में केंद्र और राज्यों की स्थिति का स्थिति बताएं?
राजस्थान में महिला उत्पीडऩ के मामलों की ठोस वजह और महिला सुरक्षा कानूनों की क्या जानकारी है?
आपको टाडा-माडा वाले आदिवासी जिले में एसडीएम बनाया जाए तो उस क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से कैसे निबटेंगे...अपनी परफॉरमेंस कैसे दिखाएंगे?
- श्रीगंगानगर में पंजाब से पानी आता है। नहरी क्षेत्र में फसलों की सिंचाई, कृषि उत्पादन को विस्तार से समझाएं....राज्य के अन्य जिलों तक नहरी पानी पहुंचाने का कोई प्लान बता सकते हैं?
-जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा राजस्थान के बड़े शहरों में शामिल हैं, इनमें सरकारी योजनाओं की गति समान है या किसी खास जिले को तवज्जो दी जाती है? कोई जिला पीछे है तो वजह बजाएं?
-भपंग, अलगोजा, सारंगी, तंदूरा, इकतारा, बांकिया, भूंगल....क्या हैं? इनका आधुनिक राजस्थान में क्या महत्व है? आधुनिक परिवेश में आप इन्हें कैसे देखते और समझते हैं।
-देश के अन्य राज्यों की तुलन में राजस्थान कितना विकसित और पिछड़ा है बताएं...। राजस्थान की कौनसी खूबियां इसे अन्य राज्यों से अग्रणीय रखती हैं..?
-राज्य में अति भूजल दोहन और अति सिंचित क्षेत्र कौन से हैं....?
सरकार आपसे राज्य के जलग्रहण क्षेत्र में बढ़ोतरी के उपाय पूछे तो क्या सुझाव देंगे?
-रियासतकाल से राजस्थान के एकीकरण का संक्षिप्त और सारगर्भित विवेचन करना हो तो कैसे समझाएंगे? राजस्थान की स्थिति तुलनात्मक रूप से बेहतर हुई या खराब?



source https://www.patrika.com/ajmer-news/ras-2018-interview-is-ias-more-charming-than-ras-job-6760797/