अजमेर. कृषि विधेयक और किसान आंदोलन अब आरएएस 2018 के साक्षात्कार में पहुंच गया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग में जारी साक्षात्कार के दौरानअभ्यर्थियों से कई सवाल पूछे गए। इनमें किसान आंदोलन सहित राजस्थान से जुड़े प्रश्न शामिल थे।
आयोग में आरएएस 2018 के साक्षात्कार जारी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण आयोग ने पूरी सतर्कता बरती। मुख्य द्वार और अन्य स्थानों पर सेनेटाइजर रखवाने के अलावा थर्मल स्कैनर से प्रत्येक अभ्यर्थी का तापमान जांचा गया। मालूम हो कि प्रथम चरण में 300 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
अभ्यर्थियों से पूछे यह सवाल...
1-देश में जारी किसान आंदोलन के बारे में आप क्या जानते हैं। किसानों की मांगे क्या हैं, इसके बारे में विश्लेष्ण कर बताएं...?
2-तीनों कृषि विधेयकों के बारे में आप कितना जानते-समझते हैं। तीनों विधेयकों को उनकी प्रकृति के अनुरूप समझाइए?
3-राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं कौन-कौन सी हैं। स्वास्थ्य योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार किन माध्यमों की सहायता लेती है?
4-एक आरएएस अधिकारी के रूप में आपको फील्ड के बजाय नॉन फील्ड कार्य मिला तो किस तरह विभाग और अपनी परफॉरमेंस दिखाएंगे?
5-शिक्षक, बैंक, कॉलेज और वाणिज्यिक क्षेत्र की नौकरियों और प्रशासनिक सेवा में अहम फर्क बताइए? क्या अन्य सरकारी नौकरियों में वेतन-भत्ते प्रशासनिक सेवा की तुलना में कमतर हैं..?
6-राजस्थान और अन्य राज्यों की प्रशासनिक सेवा में कोई अन्तर है तो बताएं...? अगर कुछ अहम बदलाव करना चाहें तो क्या सुझाव देंगे?
पूछे व्यक्तित्व और शौक से जुड़े सवाल...
-आपकी क्रिकेट में रुचि है तो इसमें पक्ष और विपक्ष क्या होता है जरा समझाएं..........-हॉकी में ड्रिबलिंग क्या होती है...? क्या यह खेल का जरूरी हिस्सा होती है?
-आपको पढऩे का शौक है तो पसंदीदा पुस्तक के लेखक और कथानक को संक्षिप्त में समझाएं..?
-प्रशासनिक अधिकारियों के भी स्कूल टीचर्स की तरह ड्रेसकोड तय कर दिए जाएं तो कैसा महसूस करेंगे?
-व्यक्तित्व विकास केवल पढऩे-सुनने से सीखते हैं या वास्तविकता में अमल करने से?
-आपको तत्काल पहाड़ी पर ट्रेकिंग-साहसिक अभियान पर भेजा जाए तो आवश्यक सामग्री और प्रारंभिक तैयारियां क्या और कैसे करेंगे?
-कामयाब अफसर बनने के लिए अच्छे अंक-डिवीजन की ज्यादा अहमियत होती है या व्यक्ति अनुभवों से ज्यादा सीखता है?
-प्रशासनिक सेवा अधिकारी को राजस्थान के प्रत्येक जिले-कस्बे की प्रारंभिक जानकारी होनी चाहिए या नहीं....क्या पोस्टिंग
-तबादला होने के बाद उसको जानना चाहिए?-आपके सामने हम किसी कक्षा के नए विद्यार्थी हैं...आप परिचय से लेकर पढ़ाने तक कौन-कौन से टूल्स अपनाएंगे?
source https://www.patrika.com/ajmer-news/ras-2018-interview-explain-agriculture-bills-and-farmer-protest-6762552/