नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का पहला चरण समाप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री ममता पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीएम उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के अंदाज में चल रही हैं। वे अपने विरोधियों की हत्या करना चाहती हैं। ममता बनर्जी एक सेसी नेता हैं जो अपने विरोधियों को जिंदा नहीं छोड़ना चाहती हैं।
जनता ने बनाया सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का मन
टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता की इस सोच ने अब आतंक का रूप ले लिया है। लेकिन जनता ने 2 मई को उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का संकल्प ले लिया है।
शुवेंदु के भाई पर हमला ममता की हताशा का प्रतीक
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला ममता बनर्जी की हताशा की वजह से हुआ है। दस साल पहले ममता बनर्जी CPM के विरोध में सत्ता में आई थीं। लेकिन हिंसा और अपने अंदाज में शासन करने के माले में CPM से भी आगे बढ़ गई हैं।
बता दें कि शनिवार को पंश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण में 30 सीटों पर लोगों ने मतदान किया। इस दौरान कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं और ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई। बीजेपी और टीएमसी ने इस बात की शिकायत अपने-अपने तरीके से चुनाव आयोग से की है।
source https://www.patrika.com/elections-news/west-bengal-assembly-election-2021-giriraj-singh-attacks-tmc-compares-kim-jong-un-to-mamta-banerjee-6769462/