Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 4 अप्रैल 2021

प्रतापगढ़. एक साथ 17 पॉजिटिव, बॉर्डर-मंदिर सब जगह पर सख्ती


कोराना का कहर: जिले में 1500 के करीब पहुंचा कुल संक्रमितों का आंकडा, एक और मौत
प्रतापगढ़. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश के बाहर से आनेवाले लोगों की कोरोना जांच करने का आदेश दिया है। इसके चलते जिले की मप्र सीमा से लगती राजपुरिया चैकपोस्ट पर पुलिस और चिकित्साकर्मियों की व्यवस्था है। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने शनिवार को इस चैक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। बॉर्डर पर शनिवार को जिला कलक्टर सुबह 11बजे बिना पूर्व सूचना के पहुंची। जोरवाल ने बॉर्डर का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात हथुनिया थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह भाटी को कुछ दिशा निर्देश दिए। राजपुरिया चैकपोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मध्य प्रदेश से आने वाले सभी की कोरोना की स्क्रीनिंग करते हैं। जो गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहा। उसके चालान भी बनाए जा रहे हैं। वही निरीक्षण के दौरान प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर के साथ एडिशनल एस पी भी मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ में कोरोना के कुल एक्टिव केस 176
प्रतापगढ़. जिले में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में शनिवार को मिली रिपोर्ट में 17 लोगों में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिससे जिले में आंकड़ा 1492 तक पहुंच गया है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 70937 सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 1492 पाए गए है। जबकि टोटल रिकवर 1292 हो गए है। टोटल एक्टिव केस 176 है। जबकि अब तक कुल 24 मौत हो चुकी है।
10वीं छात्र संक्रमित, 6 दिन कक्षा बंद बन्द
पारसोला. पारसोला में कोरोना महामारी पैर पसारती जा रही है। रोजाना संक्रमितों के मिलने का क्रम जारी है। शनिवार को राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10 का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव मिला। कार्यवाहक संस्था प्रधान मोहनलाल ने बताया कि छात्र के संक्रमित होने की सूचना पर कक्षा 10 को आगामी 6 दिनों के लिए बन्द कर दिया है। कक्षा कक्ष को सेनेटाइज कर ताला लगाया गया है। सोमवार को छात्रों की सैंपलिंग करवाई जाएगी।
...सौ लोगों को लगाए टीके
मूंगाणा. क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण के तहत लोगों का काफी उत्साह नजर आ रहा है। स्थानिय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार को सौ लोगों के 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह उपस्वास्थ्य केन्द्र अणत, लिम्बरवाडा, नाड़, शकरकंद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नया बोरिया में भी टीकाकरण हुआ।



source https://www.patrika.com/pratapgarh-rajasthan-news/pratapgarh-strictly-17-positive-border-temples-all-together-6779478/