भुवनेश पंड्या
उदयपुर. शहर के मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। कलक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का दौरा कर कोविड केयर सेंटर खोलने की संभावनाओं पर चर्चा की। कलक्टर ने हर वार्ड में जाकर व्यवस्था देखी और निर्देश दिए। कॉलेज के प्राचार्य प्रो महेश दीक्षित ने कलक्टर को महाविद्यालय व कक्षों का अवलोकन कराया। इस मौके पर अतिरिक्त कलक्टर, प्रशासन ओपी बुनकर, आरएनटी कॉलेज प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल व अन्य चिकित्साधिकारी मौजूद थे। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि कोविड संक्रमितों के गुणवत्तापूर्ण उपचार के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह समर्पित है। इसी कड़ी में मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय भवन का प्रशासन द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है। इसमें कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी है। यहां कोरोना संक्रमित ऐसे मरीजों को रखा जाएगाए जिनको मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटीलेंटर या अन्य किसी लाइफ सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता नहीं है।
------
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हो रहा घर.घर सर्वे
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे जिले में घर.घर सर्वे करवाया जा रहा है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि अगले पांच दिनों में सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने उदयपुर शहर में डोर.टू.डोर सर्वे के लिए एडीएम सिटी अशोक कुमार तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला परिषद सीईओ डॉ मंजू को प्रभारी अधिकारी बनाया है। जिला कलक्टर ने डोर.टू.डोर सर्वे की गति बढ़ाने के लिए शिक्षकोंए ग्राम विकास अधिकारी पटवारी को भी सर्वे कार्य में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, सहायिका की मदद से यह सर्वे किया जाएगा। बांटेंगे मेडिकल किटकलक्टर ने जिले के सभी उप.जिला अस्पतालोंए सीएचसी तथा पीएचसी प्रभारियों को कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने के लिए लोगों को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
source https://www.patrika.com/udaipur-news/covid-care-center-to-be-built-in-ayurvedic-college-6820810/