Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

सोश्यल मीडिया के जरिए साम्प्रदायिक सदभाव बिगाडऩे के आरोप में गिरफ्तार

सोश्यल मीडिया के जरिए साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे के आरोप में गिरफ्तार

मादक वस्तुओं की तस्करी के मामले भी हैं दज
करौली। कोतवाली पुलिस ने सोश्यल मीडिया के माध्यम से साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में हिन्दू सेना के कथित प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने पिछले दिनों इस्लाम धर्म के पैगम्बर साहब के विरुद्ध टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी को लेकर करौली के समीप पहाडी के निवासी साहबसिंह गुर्जर ने सोश्यल मीडिया पर अभद्रता पूर्ण पोस्ट डाली। ऐसा करके साहब सिंह ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने और साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाडऩे की कोशिश की । करौली के मुस्लिम समाज मे इससे रोष पनपा। कुछ मुस्लिम संगठनों ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराते हुए प्राथमिकी साहब सिंह के विरुद्ध दर्ज कराई गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने करौली के वृताधिकारी मनराज मीणा नेतृत्व में कोतवाली करौली के थानाधिकारी रामेश्वर सहित चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीम का गठन करके ऐसे सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने जांच के दौरान इसी आरोप में मोनू उर्फ मानवेन्द्र पुत्र मोहरसिंह गुर्जर निवासी बिचपुरी थाना सदर करौली को 20 अप्रेल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि प्रकरण का मुख्य आरोपी साहबसिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए अज्ञात स्थान पर जा छुपा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दबिश भी दी लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इधर- उधर तलाश रही पुलिस को शुक्रवार को साहबसिंह कोतवाली के सामने ही पकड़ में आ गया। पुलिस के अनुसार उसे कोतवाली के सामने से मुंह छुपाए तेज गति में जाते हुए पकड़ लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहब सिंह के पास से एक मोबाइल फोन मिला है जिसकी जांच करने पर उसमें अश्लील सामग्री होना पाया गया। इसको लेकर अलग मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि साहब सिंह खुद को हिन्दू सेना का प्रदेशाध्यक्ष बताता रहा है।

पहले भी गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा पहले भी करौली शहर में साम्प्रदायिकता सद्भाव बिगाडऩे एवं धार्मिक भावनाओं को बिगाडऩे के प्रयास किए गए हैं। इस पर उसे गिरफ्तार भी किया जा चुका है। साहबसिंह के खिलाफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे के आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि साहबसिंह गुर्जर से अनुंसधान के दौरान सामाजिक सौहाद्र्र सद्भाव बिगाडऩे तथा साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाले अन्य लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है।



source https://www.patrika.com/karauli-news/arrested-for-disturbing-communal-harmony-through-social-media-6814478/