Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 25 अप्रैल 2021

नाली नहीं सडक़ पर बह रहा है पानी

टोंक. नगर परिषद टोंक क्षेत्र में शामिल गहलोद रोड बहीर में नालियां नहीं होने से सडक़ पर ही गन्दा पानी फैलने से बीमारियों की आशंका बनी हुई है। कॉलेज से गहलोद जाने वाले रोड पर सडक़ तो बना दी गई, लेकिन नालियां नही बनाई गई, जिससे मकानों से निकलने वाला गन्दा पानी ही नही बल्कि बरसाती पानी भी खाली प्लाट व गड्ढों में जमा हो जाता है, जिससे गंदे पानी मे मच्छर पैदा होने व बदबू उठने से वातावरण प्रदूषित हो जाने से लोगों का रहना ही दूभर हो रहा है।

बहीर रोड के नजदीक ही विजयवर्गीय सदन के पिछे की ओर में मोहल्ले में नगर परिषद टोंक ने सडक़ तो बना दी, लेकिन नालियां नहीं बनाई, जिससे घरों का गन्दा पानी खाली भूखंडों में जमा हो जाता है, जहां गन्दगी व पानी कीचड़ में तब्दील हो रहा है। इतना ही नहीं सडक़ निर्माण के दौरान छोड़ी गई खामी के कारण बरसात में पानी मकानों के बाहर जमा हो जाने के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है।

यहां जमा पानी भी दो से तीन दिन में सूखता है। नगर परिषद की तरफ से नियमित सफाई का भी कोई इंतजाम नहीं होने से गन्दगी हो रही है। मजबूरन मोहल्लेवासी खुद ही अपने घरों के बाहर सफाई करते है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस तेजी से फेल रहा है, इसके बावजूद नगर परिषद टोंक की तरफ से कोई सैनेटाइजर की व्यवस्था नहीं है। गम वर्ष तो कोरोना के समय शहर में हाइपोक्लोराइड़ का छिडक़ाव कराया गया था, लेकिन हाल में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक होने के बाद भी अभी तक नगर परिषद टोंक ने हाइपोक्लोराइड़ का छिडक़ाव नहीं कराया है।


दो कॉलोनियों के रास्ते किए सीज
निवाई. शहर की दो कॉलोनियों में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के आदेशों पर उपखंड अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा ने मार्ग बंद करने के निर्देश जारी किए है। बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि शहर की शिवाजी कॉलोनी व दीनदयाल कॉलोनी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण जीरो मोबेलिटी के लिए दोनों कॉलोनियों के सभी रास्तों को सीज करने के लिए उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए है।


कन्टेंटमेंट जोन घोषित कियाउनियारा. कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते वार्ड नम्बर 12 को कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर उसे सैनेटाइज करवाया गया है। वहीं कस्बे के तीन बैंकों में तीन व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटीव रिपोर्ट आने पर उनमें लेन-देन बंद कर दिया गया है। पालिका प्रशासन द्वारा एडवायजरी का उल्लंघन करने पर लोगों से 1300 रुपए का जुर्माना मौके पर ही वसूल किया गया। इधर, पुलिस 41 चालान कर 7800 रुपए वसूल किए।



source https://www.patrika.com/tonk-news/water-is-not-draining-on-the-road-6816161/