Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 अप्रैल 2021

रोडवेज में कम ही पहुंचे सफर करने, असमंजस में रहे यात्री

पाली। वीकेंड लॉकडाउन में आवागमन के साधन सुचारु रखे गए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके तहत रोडवेज बसों में निर्धारित क्षमता से आधी सीटों पर यात्री ले जाए गए। हालांकि, शनिवार को लॉकडाउन का पहला दिन गलफत में रहा। परिहवन के साधन बंद हैं या शुरू है, इसको लेकर असमंजस रही। ऐसे में रोडवेज बसों को अपेक्षित यात्री भी नहीं मिल सके।

17 बसें चली रूट पर
यात्रियों की संख्या कम होने के चलते पाली डिपो ने जरूरत के अनुसार 17 बसें शनिवार को जयपुर, सिरोही, जोधपुर, भीलवाड़ा आदि रूट पर चलाती। कोरोना के चलते क्षमता से आधी सवारियां ही ले जाने की इजाजत हैं लेकिन शनिवार को स्थिति यह रही कि ज्यादातर रोडवेज बसों में कम ही यात्री परिवहन करते दिखे।

यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बिठाया
कोरोना के चलते बसों में क्षमता से आधी सवारियां बिठा रहे है। लेकिन वीकेंड कफ्र्यू के चलते यात्रा करने वाले कम यात्री ही थे। 17 बसें विभिन्न रूट पर संचालित की। यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बिठाया गया। - स्वाति मेहता, मुख्य प्रबंधक, पाली डिपो



source https://www.patrika.com/pali-news/passenger-reduced-in-roadways-bus-during-weekend-curfew-in-pali-6803652/