अब जिले में सीज होंगी सभी गैर अनुमत दुकाने
- शतप्रतिशत सीज करने के कलक्टर ने दिए आदेश
धौलपुर. जिले में लगातार बिना अनुमत दुकानों के खुलने तथा ग्राहकों को बिक्री करने की मिल रही शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने अब सभी गैर अनुमत दुकानों को शत प्रतिशत सीज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस प्रक्रिया कई उपखण्डों में दुकानों को सीज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं शुक्रवार को सभी दुकानों को सीज करने के लिए उपखण्ड अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित भी कर दिया है। गत दिनों सैपऊ में एक दुकानदार समयसीमा के बाद दुकान खुली होने के कारण पुलिस को देखकर बंद कर भाग गया। लेकिन उसमें मां-बेटी ही बंद रह गई। बाद में एसपी ने शटर खुलवाकर उन्हें बाहर निकाला। वहीं जगह-जगह दुकानों में ग्राहकों को घुसा कर बिक्री की जा रही है। इसे देखते हुए जिला कलक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि जिले में कोरोना गाइडलाइन में जिन दुकानों को खोलने के लिए अनुमत नहीं किया गया है। उनके द्वारा भी दुकान खोलकर कारोबार किया जा रहा है। ऐसी सभी गैर अनुमत दुकानों को शतप्रतिशत सीज करने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हंै। साथ ही यह भी किया जाए कि उक्त कारोबारी अपने घर एवं गोदामों से भी गैर कानूनी रूप से सामग्री का विक्रय नहीं करें। इसके अलावा कोरोना गाइडलाइन में फल, सब्जी आदि को विक्रय करने के लिए घर-घर जाकर विक्रय करने के लिए अनुमत किया गया है। लेकिन यह सडक़ के किनारे खड़े होकर फल, सब्जी का विक्रय कर रहे हैंं। जिससे विभिन्न स्थानों पर भीड़ लगी रहती है। यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे समस्त फल, सब्जी विक्रेताओं द्वारा ठेले, रिक्शा आदि के माध्यम से गली, मोहल्लों में जाकर घर-घर सामग्री का विक्रय करें।
source https://www.patrika.com/dholpur-news/now-all-the-unallowed-shops-will-be-seized-in-the-district-6823807/