Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 12 अप्रैल 2021

आठवां वचन होगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

टोंक. पं. जगदीश नारायण स्मृति मंच एवं वैदिक शोध संस्थान टोंक की बैठक रविवार शाम कंकाली माता मन्दिर परिसर में पं. दुर्गालाल पुरी व पं. रमेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें डॉ. पं. पवन सागर ने बताया कि बाल विवाह, लिंगानुपात के लिए कन्या भु्रण हत्या आदि विषयों में नगर एवं आसपास के क्षेत्रों के ब्राह्मणों ने परिचर्चा की।

सभी कर्म कांडी पुरोहित ब्राह्मणों की ओर से सनातन परम्परा के अनुसार वैदिक रीति से विवाह के समय सात वचन दिलाए जाने के साथ 8 वां वचन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के रूप में दिलाए जाने का निर्णय किया। साथ ही सभी ब्राह्मणों ने बाल विवाह नहीं कराने का संकल्प लिया। किसी भी स्थिति-परिस्थिति, लोभ-लालच में ब्राह्मण बाल विवाह नहीं कराएंगे।

उन्होंने बताया िक बैठक में कोरोना महामारी पर चर्चा की, जिसमें शादी ब्याह आयोजन व भाग लेने वालों को मॉस्क लगाने, सेनेटाइटजर का उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन करने आदि पर जन जागरुकता अभियान चलाकर सरकारी गाइड लाइन का पालन करने में प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय किया। बैठक में पं. विनोद जोशी, पं. बालकिशन शर्मा, पं. राधेश्याम पाराशर, पं. राजाराम शास्त्री, पं. घनश्याम दाधीच, पं. जगदम्बा प्रसाद शर्मा, पं. रामकिशन शर्मा आदि मौजूद थे।

पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

टोंक . अग्निशमन कार्यालय में शनिवार देर शाम रोटरी क्लब टोंक बनास की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्लब को सक्रिय कर तेज गति से समाज सेवा के कार्य करने पर चर्चा की गई। साथ ही पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण हुआ। राजेश अग्रवाल ने रोटरी क्लब टोंक बनास अध्यक्ष रोहिताश्व कुमावत व सचिव जितेन्द्र मित्तल सहित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि रोटरी जाति-समाज से हटकर सबकी सेवा के संकल्प के साथ करता है। रोटरी क्लब टोंक बनास का पुनर्गठन हुआ है। रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3054 अस्टेंटेंट गर्वनर जोन 29 कपिल तुतेजा ने रोटरी क्लब के संगठन की स्थितियों पर प्रकाश डाला। रोटरेक्ट्र चेयरमैन जयपुर विनोद गर्ग ने समाजसेवा की भावना जागृत करने को कहा। अध्यक्ष रोहिताश्व कुमावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कवि प्रदीप पंवार, शायर डॉ. जिया टोंकी, गायक धनराज साहू, मणिकांत गर्ग, दिनेश चौरासिया, श्याम लाल जैन, गोवर्धन हिरोनी, हितेश शर्मा, रमेश काला आदि मौजूद

महिला सशक्तिकरण की दी जानकारी

मालपुरा. पत्रिका. उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में रविवार को गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आयोजित वेबिनार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, पालिका अधिशाषी अधिकारी राजूलाल मीणा, उप प्रधान मूलशंकर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुर्जर आदि
मौजूद रहे।


देवली. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष समारोह के अंर्तगत रविवार को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपखण्ड के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

समारोह समिति संयोजक आकाश कंछल ने बताया कि कार्यक्रम में विचारकों ने महिला सशक्तिकरण एवं कस्तूरबा गांधी की जीवनी से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। इस दौरान गांधी वादी महिला कार्यकर्ता, महिला समूहों की सदस्यों के साथ नगर पालिका की पार्षद भारती माली, सामाजिक कार्यकर्ता नीरज शर्मा आदि ने भाग लिया।



source https://www.patrika.com/tonk-news/the-eighth-word-will-be-save-the-daughter-teach-the-daughter-6793745/