Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

टयूबवेल हुआ खराब, एक किलोमीटर दूर से ला रहे है पानी

टोंक. शहर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में गर्मी में लोगों को पीने के लिए मीठे पानी व बारिश मेंपानी की निकासी का उचित प्रबन्ध नहीं होने की समस्या से जुझना पड़ता है। गणेश नगर कॉलोनी के वाशिदों को मीठा पानी तो दूर खरा पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। उपर से गर्मी का दौर भी शुरू हो चुका है।

यहां लोगों को एक किलोमीटर दूर अन्य स्थान से पानी लाना पड़ता है। जबकि जलदाय विभाग द्वारा यहां पर लाईन डाली हुई है, लेकिन उसमें टयूबवेल से खारे पानी की आपूर्ति होती है। टयूबवेल भी आए दिन खराब होने के कारण वह भी नसीब नहीं हो पाता है। वर्तमान में पिछले चार दिनों से टयूबवेल भी खराब है। शहर के कई हिस्सों से बहकर आने वाला बरसात का पानी घरों के सामने जमा हो जाता है, जो कई दिनों तक जमा रहता है।

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका, लेकिन पीने के लिए मीठे पानी की बड़ी समस्या है। यहां पर एक टयूबवेल लगा हुआ है, जिससे खारे पानी की आपूर्ति होती है, जो आए दिन खराब हो जाता है। शिकायत करने के बाद आठ से दस दिन बाद ही सही हो पाता है। कई बार तो रुपए खर्च करके टैंकर ड़लवाने पड़ते है।

कैलाशबाई, गणेश नगर टोंक।


क्षेत्र की कई गलियों में सडक़ निर्माण तो हो गया है। कई जगह अभी भी सडक़ निर्माण का कार्य शेष है। नालियों का निर्माण नहीं होने से घरों से निकलने वाला पानी खाली प्लाट में जमा हो रहा है। मोहल्ले मेें बिजली के खम्भों पर ट्यूबलाइट नहीं होने से रात को अंधेरा रहता है।
निर्मल कुमार, गणेश नगर टोंक।


जलदाय विभाग की ओर से नल कनेक्शन तो दे दिए गए है, लेकिन उसमें मीठे की जगह खारे पानी की आपूर्ति हो रही है। टयूबवेल से आ रहा पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण पानी पीने लायक नहीं है। आधा किलोमीटर दूर हाइवे किनारे एक होटल पर नल से मीठा पानी लाना पड़ता है। यहां पर भीड़ अधिक रहने पर लड़ाई -झगड़े की नौबत बनी रहती है।
रोहित कुमार, गणेश नगर टोंक।


गली में सफाईक र्मी आते ही नहीं है। मुख्य सडक़ मार्ग की सफाई कर चले जाते है। इस कारण खुद को ही नालियों व सडक़ की सफाई करनी पड़ती है। बिजली की आपूर्ति भी नियमित नहीं हो पा रही है। टयूबवेल का पानी खारा होने के कारण मीठे पानी के लिए आसपास दूसरी जगह जाना पड़ता है।
सुनिता देवी, गणेश नगर टोंक।



source https://www.patrika.com/tonk-news/bringing-water-from-one-kilometer-away-6783011/