Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

आईपीएल पर सट्टा चलाते अंतरराज्यीय बुकी गिरोह पकड़ा

उदयपुर. आईपीएल क्रिकेट सीजन में मंगलवार को चल रहे दिल्ली वर्सेस बेंगलुरू मैच पर चल रहा सट्टा कारोबार पकड़ा। जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय बुकी गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह उदयपुर के मीरा नगर स्थित कॉम्पलेक्स से सट्टा कारोबार चला रहा था।
जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में कार्रवाई हुई। मीरानगर 80 फीट रोड स्थित स्काई हाइट कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 404 में सट्टा कारोबार पकड़ा गया। कार्रवाई में आरोपी अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर निवासी कमलेश पुत्र जगदीश कालरा, गांधीनगर मंदसौर निवासी लवी पुत्र राजेंद्र शर्मा, मंदसौर निवासी शाहनवाज पुत्र इजहार हुसैन, अभिनंदन कॉलोनी मंदसौर निवासी धीरु उर्फ नदीम पुत्र शकील मेवाती, पुराना कसाईबाड़ा मंदसौर निवासी मोहम्मद इशाक पुत्र मोहम्मद इब्राहिम को गिरफ्तार किया।
यह सामान बरामद

आरोपियों से करीब 8 करोड़ रुपए का हिसाब, 16 हजार 600 रुपए नकद, 40 मोबाइल, 3 लैपटॉप, एक 52 इंची एलईडी टीवी, एक कार विस्टा, क्रिकेट सटï्टा लगाने में उपयोगी एक पेटी मशीन बरामद की गई।

प्रहलाद की अहम भूमिका
कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित, एएसआई इतवारी लाल, हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह, कांस्टेबल अनिल पुनिया, तपेंदर, मनमोहन, सुखेर थाने से एएसआई मांगीलाल, हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर कुमार, कांस्टेबल जगदीश, प्यारे लाल शामिल थे। कांस्टेबल प्रहलाद पाटीदार, साइबर सेल से लोकेश राईकवाल की विशेष भूमिका रही।



source https://www.patrika.com/udaipur-news/udaipur-crime-news-1-6820825/