Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

प्लाज्मा दान कर बचा रहे जिंदगी, आप भी आएं आगे

पाली। महर्षि दधिची ने मानवता की रक्षा के लिए अपनी हड्डियां तक दान कर दी थी। इतना तो नहीं, लेकिन दान करने में पालीवासी भी पीछे नहीं है। कोरोना के काळ को हराने वाले पाली के वॉरियर्स अपने रक्त के कण देकर दूसरों के जीवन रक्षक बन गए हैं। इन जीवन रक्षकों ने अभी तक 79 से अधिक लोगों को जीवन दान दिया है। शहर में सोमवार को भी एक जने ने प्लाज्मा दान किया। वहीं एक दिन पहले दो जनों ने प्लाज्मा दिया था।

कोविड-19 के पिछले साल कहर बरपाने के बाद प्लाज्मा थैरेपी से उपचार किया जाना लगा। प्लाज्मा उन लोगों का लिया जा सकता था जो खुद पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हो। जब पाली के लोगों को दान के लिए कहा गया तो पॉजिटिव से नेगेटिव हुए युवा तत्काल तैयार हो गए। इस पर सबसे पहले पूर्व पार्षद किशोर सोमनानी के साथ जिला प्रशासन की ओर से चार जनों को जोधपुर भेजा गया और उन्होंने प्लाज्मा दान किया।

विधायक पारख करते हैं प्रेरित
प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना से ग्रसित लोगों के उपचार के लिए विधायक ज्ञानचंद पारख ने कई युवाओं को प्रेरित किया गया। पाली में पहले प्लाज्मा लेने की मशीन नहीं होने पर यहां से युवाओं को कार से जोधपुर भेजा जाता था और वे प्लाज्मा दान करते थे। इस तरह से 30 से अधिक लोगों ने प्लाज्मा जोधपुर जाकर दान किया।

अभी तक पाली में 49 ने किया दान
पाली में प्लाज्मा लेने की मशीन लगने के बाद प्लाज्मा दान करने वालों की संख्या बढ़ी। अभी तक पाली में 49 लोग प्लाज्मादान कर चुके हैं। पाली में ए, बी, ओ और एबी गु्रप के रक्त के प्लाज्मा स्टोर में रखते है। तकनीकी कर्मचारी विक्रम चौहान प्लाज्मा लेने के लिए हर पल तैयार रहते हैं। वे रात में भी इसके लिए ब्लड बैंक लौट आते हैं।

हर पल रहते है तैयार
पाली में प्लाज्मा दान करने के लिए पॉजिटिव से नेगेटिव हुए युवा तैयार रहते हैं। विधायक ज्ञानचंद पारख भी पूरा सहयोग करते हैं। पालीवासियों ने जोधपुर व उदयपुर तक जाकर प्जाज्मा दान किया है। जिससे लोगों का जीवन बचा है।



source https://www.patrika.com/pali-news/49-units-of-plasma-have-been-donated-so-far-in-pali-6818477/