प्रतापगढ़. शहर में वीकेंड लॉकडाउन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने शहर में रूट मार्च निकाला। इस मार्च का नेतृत्व स्वयं एसपी चूनाराम जाट ने किया। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम जैसे जैसे आगे निकल रही थी वैसे-वैसे शहर के बाजारों में दुकानें बंद होना शुरू हो गई। लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार इस वीकेंड लोक डाउन को निभाने के लिए प्रशासन ने अपील की। वहीं पुलिस और प्रशासन ने लॉक डाउन में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों और आमजन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
जिले में बढ़ रहे लगातार कोरोना ग्राफ को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से वीकेंड लॉकडाउन लगाने आदेश जारी किए गए है। पुलिस से एसपी चूनाराम जाट और प्रशासन की ओर से एसडीएम श्यामसुंदर चेतीवाल सहित जिला पुलिस, जिला प्रशासन और नगर परिषद की संयुक्त टीम की ओर से शहर में विज्ञान लॉक डाउन को सुचारू रूप से चलाने के लिए रूट मार्च निकाला गया. शाम पांच बजे शुरू किए गए इस फ्लैग मार्च के साथ ही शहर के बाजार भी बंद होना शुरू हो गए। कुछ ही देर में शहर के बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा। पुलिस और प्रशासन ने मिलकर पूरे शहर में लॉकडाउन की पालना करवाते हुए बाजारों को बंद करवा दिया। यह लोक डाउन सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से लॉकडाउन में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई भी करेगी।
नहीं मान रहे व्यापारी, प्रशासन ने बंद कराए बाजार
अरनोद. कोरोना कॉविड 19 के दूसरे चरण के भयावह रूप को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार शाम पांच बजे बाजार बंद करने की घोषणा की गई है। ऐसे में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक पूर्ण रूप से कफ्र्यू रहेगा। लेकिन सरकार के आदेशों के बावजूद कस्बे के व्यापारी अपनी दुकानें बंद नहीं कर रहे हैे। इसके साथ ही लापरवाही बरत रहे हैं। जिसको लेकर प्रशासन को सख्त होना पड़ा।
बाजार में भीड़ को देखते हुए उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेगर, तहसीलदार सुनील कुमार जाटव एवं थानाधिकारी रविंद्र सिंह मय जाप्ते के बाजार में निकले। जहां व्यापारियों को समझाइश की गई। इसके साथ ही दुकानें बंद करवाई दुकाने बंद नहीं करने वाले लोगों के चालान भी काटे गए। प्रशासन की ओर से एक दिन पूर्व ही ऐलान करवा दिया था। उपखंड अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं। बिना मास्क के बाजारों में घूम रहे हैं। व्यापारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बिना मास्क के आने वाले लोगों को भी खरीदारी करने दे रहे हैं। जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिना मास्क के व्यापारी किसी को भी अपनी दुकान से खरीदारी नहीं करने दे और स्वयं भी मास्क लगाए और खरीदारी करने वाले व्यक्ति को भी मास्क लगाने का कहे लेकिन लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बाजारों में शाम पांच बजे बाद भी भीड़ दुकानों में लगी हुई थी। ऐसे में अधिकारियों की सख्ती के बाद दुकानें बंद हुई।
गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर 72 घण्टे के लिए सीज होंगे प्रतिष्ठान
छोटीसादड़ी. कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश में लागू वीकेंड लॉकडाउन की वजह से शहर में शुक्रवार शाम को उपखंड अधिकारी ने दुकानें बंद कराई। इसके साथ ही इस संबंध में लोगों को सावचेत किया गया। एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि प्रतिबंधित समय में दुकान सहित अन्य प्रतिष्ठान खुले मिलने पर जुर्माने के साथ उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। कोरोना के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए नगरीय क्षेत्र छोटीसादड़ी में कोविङ-19 गाइड लाइन की पालना एवं प्रतिदिन रात्रि कालीन कफ्र्यू रहेगा। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक कफ्र्यू की पालना करवाने के लिए तहसीलदार, थानाधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी के निर्देशन में संयुक्त रूप से टीम का गठन किया गया है। जो कि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार दुकानों को समयानुसार बन्द करवाएंगे। पालना नहीं करने पर 72 घण्टे के लिए संस्थानों को सीज किया जाएगा। उपखंड प्रशासन शाम पांच बजे शहर के बाजार बंद कराने निकले। एसडीम विनोद कुमार मल्होत्रा ने शहर में पैदल घूमकर शाम पांच बजे बाद खुले बाजारों को बंद कराया।
source https://www.patrika.com/pratapgarh-rajasthan-news/the-market-remained-closed-with-the-route-march-of-the-police-the-sil-6802461/