छिन्दवाड़ा. शहर की नागपुर रोड स्थित इम्प्रेस पार्क कॉलोनी के लोगों ने एक मकान से दो युवक और एक युवती को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दो युवक और एक युवती को हिरासत में लेकर थाना पहुंची है।
Must see: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इम्प्रेस पार्क कॉलोनी का एक मकान किराए पर था। मकान मालिक और कॉलोनी के लोगों की सूचना पर दो युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया है। वहीं कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि जिस मकान से युवक और युवती पकड़े गए हैं उस मकान से अवैध गतिविधियाँ संचालित हो रही थी।
Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े
कॉलोनी के लोगों ने पकड़ा
कोरोना संक्रमण के दौरान भी यहाँ भारी भीड़ रह रही थी, जिसके कारण कॉलोनी में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ था। मकान मालिक कई बार किराएदार युवक को मकान खाली करने के लिए कह चुका था, लेकिन वह मकान भी खाली नहीं कर रहा था। कोतवाली थाना प्रभारी मनीषराज सिंह भदौरिया का कहना है कि मकान से युवक और युवतियों को कॉलोनी के लोगों ने पकड़ा है। उन्हें थाना लाकर पूछताछ की जाएगी।
Must see: अब 7 मई की सुबह बढ़ाया गया Lockdown
source https://www.patrika.com/chhindwara-news/two-young-men-caught-in-suspicious-condition-with-a-girl-6823786/