Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 28 अप्रैल 2021

पिछले साल से तैयार पड़े हैं आइसोलेशन रेल कोच

उदयपुर. कोरोना महामारी के दूसरे दौर में जहां संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है, वहीं पिछले साल रेलवे की ओर से बनाए गए आइसोलेशन कोच तैयार पड़े हैं। कोरोना के पहले दौर में तो इनकी जरुरत नहीं पड़ी, लेकिन इस बार अस्पताल में जगह के अभाव में आइसोलेशन कोच काम आ सकते हैं। उदयपुर में 42 कोच हैं, जिनमें 672 मरीजों को रखने की क्षमता है।
उदयपुर में केरिज एंड वेगन डिपो में गत वर्ष कोरोना की शुरुआत के समय चिकित्सा विभाग के साथ ही हर महकमे ने अपनी भूमिका निभाई। इस दौरान रेलवे की ओर से आइसोलेशन कोच तैयार किए गए। देशभर में तैयार किए गए आइसोलेशन कोच में 50 हजार से अधिक मरीजों को रखने की क्षमता है। इसमें उदयपुर रेलवे स्टेशन पर दो रैक में 42 कोच तैयार किए गए, इनमें 672 मरीज रखे जा सकते हैं। इनमें से एक रैक उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर रखा है, जबकि दूसरे को उमरड़ा में रखा गया है।
आंकड़ों में जानें

02 : रैक उदयपुर में पड़े हैं
42 : कोच कुल है दोनों में

09 : केबिन एक कोच में
08 : मरीजों के लिए एक केबिन
प्रदेश में बने थे कोच

48 : जयपुर में
33 : जोधपुर में

43 : अजमेर में
42 : उदयपुर में

17 : बीकानेर में

दिल्ली में कोच का इस्तेमाल
रेलवे की ओर से दिल्ली में 50 आइसोलेशन कोच तैयार किए गए थे, जिनकी क्षमता 800 मरीजों को रखने की है। अस्पतालों में जगह के अभाव में वहां कोच का इस्तेमाल शुरू हो गया है।
कुछ इस तरह किया बदलाव

- केबिन के बीच की बर्थ को हटाया
- कोच में चार टॉयलेट में से दो बने बाथरुम

- वाटर बोटल और दवा रखने के हॉल्डर
- प्रत्येक विंडो पर मच्छरदानी लगाई

- वर्गीकृत तीन रंग के कचरा पात्र लगाए
- ऑक्सीजन सिलेंडर ब्रेकर लगाया गया

- पारदर्शी पर्दे, जिनसे मरीजों पर नजर रहे
- प्रत्येक कोच में एक मेडिकल केबिन बनाया

- फुट ऑपरेटिंग हेड वॉश स्टेंड लगाया
इनका कहना..

पिछले साल कोच तैयार किए गए थे। उस समय काम नहीं आए, लेकिन इस बार जरुरत पडऩे पर इस्तेमाल किए जाएंगे। सार संभाल की गई है, आदेश मिलने पर भेजे जाएंगे। यहां दो रैक में 42 कोच उपयोगी हैं।
मुकेश श्रीवास्तव, एआरओ, उदयपुर रेलवे
उदयपुर में दो रैक है, एक में 40 और दूसरे में 42 कोच हैं। एक सिटी स्टेशन पर और एक रैक उमरड़ा में रखा गया है। इसकी सार संभाल की जा रही है। जैसे ही आदेश मिलता है, जरुरत के अनुसार भेजे जाएंगे।

प्रदीप कुमार, एसइडीओ, सीएनडब्ल्यू रेलवे



source https://www.patrika.com/udaipur-news/udaipur-crime-news-1-6820779/