इंदौर/ प्रशासन और शहरवासियों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार शनिवार रात 10.30 बजे जामनगर से इंदौर 30 टन ऑक्सीजन की पहली खैप लेकर टैंकर पहुंचा। लगभग पूरा शहर इसके इंतजार में था। अब रोजाना इस तरह से ऑक्सीजन टैंकर जामनगर से आते रहेंगे। शहर में पहले ऑक्सीजन टैंकर आने की खुशी में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने चंदन नगर में इस पहले टैंकर का स्वागत किया।
पढ़ें ये खास खबर- World Heritage Day 2021 : MP में विश्व के 4 धरोहर स्थल, इनकी खूबियां जानकर दातों तले उंगलियां चबा लेंगे
चंदन नगर में ऑक्सीन के पहले टैंकर का स्वागत करने पहुंचे भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे
भाजपा विधायक ने ट्वीट जताया इनका आभार
ऑक्सीजन टैंकर का जायजा लेने एक साथ पहुंचे कलेक्टर मनीष सिंह और मंत्री तुलसी सिलावट
शहर में रोजाना ऑक्सीजन की खपत
आपको बता दें कि, इन दिनों इंदौर में रोजाना 72 से 75 टन ऑक्सीजन की आवश्यक्ता पड़ रही है। हालांकि, कुछ दिन पहले तक ये खपत 90 टन तक जा पहुंची थी। प्रशासन ने ऑक्सीजन का ऑडिट शुरू करवाया और अस्पतालों में फिजूल खर्च होने वाली ऑक्सीजन को रोका, जिसके बाद से व्यवस्थित ढंग से हर अस्पताल को वितरित होने के बाद शहर में अधिकत 75 टन ऑक्सीजन की खपत हो रही है।
DAMOH: जनता में आक्रोश, उपचुनाव का किया बहिष्कार - video
source https://www.patrika.com/indore-news/oxygen-first-lot-came-from-jamnagar-to-indore-bjp-president-welcomed-6804230/