जयपुर. 17 अप्रैल 2021 को चैत्र शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार का दिन है। पंचमी तिथि रात 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगी। आज नवरात्र का पांचवा दिन है, माता स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही श्री पंचमी या लक्ष्मी पंचमी, नाग पंचमी पूजा भी है। आज दिनभर मृगशिरा नक्षत्र रहेगा। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि शनिवार को मृगशिरा नक्षत्र होने से वज्र नाम का अशुभ योग बन रहा है। वहीं शाम 7 बजकर 18 मिनट तक शोभन योग रहेगा। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे चंद्रमा राशि बदलकर मिथुन में प्रवेश करेगा जहां पहले से ही मंगल स्थित है। इन दोनों के एक ही राशि में होने से मिथुन राशि में चंद्र—मंगल महालक्ष्मी योग बनेगा। आज नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा करें और छोटे बच्चों को उपहार दें।
चैत्र शुक्ल, पंचमी, शनिवार, विक्रम संवत् 2078।
राष्ट्रीय मिति चैत्र 21, शक संवत् 1943
सौर वैशाख मास प्रविष्टे 05, रमजान 04, हिजरी 1442 (मुस्लिम) ।
सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, बसंत ऋतु।
चंद्रमा अपराह्न 01 बजकर 09 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।
पंचमी तिथि रात्रि 08 बजकर 33 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि का आरंभ।
मृगशिरा नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 02 बजकर 34 मिनट तक उपरांत आद्र्रा नक्षत्र का आरंभ।
शोभन योग सायं 07 बजकर 18 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ।
बव करण प्रातः 07 बजकर 20 मिनट तक उपरांत कौलव करण का आरंभ।
दिशाशूल: पूर्व दिशा ।
आज के व्रत : स्कंदमाता व्रत श्री पंचमी या लक्ष्मी पंचमी, नाग पंचमी ।
सूर्योदय 17 अप्रैल : सुबह 05 बजकर 54 मिनट पर
सूर्यास्त 17 अप्रैल : शाम 06 बजकर 48 मिनट पर
आज का शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक रहेगा।
अमृत काल शाम को 4 बजकर 42 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गोधूलि बेला शाम 6 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 59 मिनट तक रहेगा।
निशीथ काल रात्रि 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक।
ब्रह्म मुहूर्त अगले दिन सुबह 4 बजकर 24 मिनट से 5 बजकर 8 मिनट तक।
आज का अशुभ मुहूर्तः
गुलिककाल सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
राहुकाल सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक।
यमगंड दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
दिन का चौघड़िया
काल (काल वेला) – 06:08 बजे से 07:42 बजे तक
शुभ – 07:42 बजे से 09:17 बजे तक
अमृत – 09:17 बजे से 10:51 बजे तक
उद्बेग – 10:51 बजे से 12:26 बजे तक
शुभ – 12:26 बजे से 14:00 बजे तक
लाभ (वार – वेला) – 14:00 बजे से 15:35 बजे तक
अमृत – 15:35 बजे से 17:10 बजे तक
काल (काल वेला) – 17:10 बजे से 18:44 बजे तक
रात का चौघड़िया
अमृत – 18:44 बजे से 20:09 बजे तक
उद्बेग – 20:09 बजे से 21:35 बजे तक
शुभ – 21:35 बजे से 23:00 बजे तक
अमृत – 23:00 बजे से 00:26 बजे तक
शुभ – 00:26 बजे से 01:51 बजे तक
अमृत – 01:51 बजे से 03:16 बजे तक
अमृत – 03:16 बजे से 04:42 बजे तक
अमृत – 04:42 बजे से 06:07 बजे तक
source https://www.patrika.com/jaipur-news/aaj-ka-panchang-17-april-2021-today-panchang-17-april-2021-6802455/