अजमेर.
दयानंद कॉलेज में 24 विद्यार्थियों ने कोरोना जन जागरण के लिए देश की सबसे बड़ी पेंटिंग बनाई। उन्होंने फड़ चित्रकारी के माध्यम से आमजन को कोरोना बचाव का संदेश दिया। इस दौरान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों ने कॉलेज को अवार्ड प्रदान किया।
राजस्थान की मशहूर फड़ पेंटिंग के माध्यम से वद्यार्थियों के दल ने कॉलेज की छत पर रिकॉर्ड अंजाम दिया। प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत, चित्रकला विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ ऋतु शिल्पी, डॉ अनिता शर्मा के नेतृत्व में विद्यार्थियों सुबह 5 बजे पेंटिंग कार्य शुरू किया। 90 गुना 45 फुट लंबी-चौड़ी छत पर बेस तैयार किया गया। बाद में चित्रकारी का उपयोग कर आउटलाइन तैयार की गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगों के माध्यम से सुंदर और आकर्षक चित्र उकेरे।
इंडिया बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भुवनेश मथुरिया मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पेंटिंग 89 गुणा 44 फीट में बनाई गई। यह भारत में छत पर बनाई गई सबसे बड़ी पेंटिंग है। मीडिया प्रभारी डॉ संत कुमार ने धन्यवाद दिया।
जन जागरुकता जरूरी
मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन की पालना जरूरी है। विद्यार्थियों और शिक्षकों को आमजन में जागरुकता बढ़ाने में पहल करनी चाहिए। चित्रकार राम जयसवाल, डॉ. सुभाष महेश्वरी ,दयानंद बाल निकेतन के प्रधानाचार्य नवनीत ठाकुर, कला प्रेमी संजय सेठी दीपक शर्मा, प्रज्ञेश नागोरा, अलका शर्मा, सुदर्शन मौर्य, पूर्णिमा पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।
इन्हें मिला सम्मान
विद्यार्थी इंदु बाला खंडेलवाल, भरत कुमार, सुमित कुमार, किरण कुमावत, राहुल, दामिनी, कमर ,प्रतिज्ञा भटनागर, हितेश मौर्य ,राशि ,अजमान ,सुनील ,ज्योति कंवर, वैभव, कपिल ,मानवेंद्र सिंह राजावत, चंदन कुमार दीक्षा गहलोत, हिमांशु डांगी, साविओ ,सहजन चौधरी ,शैलेंद्र सिंह राठौड़
source https://www.patrika.com/ajmer-news/record-india-s-largest-painting-in-ajmer-dav-college-6800849/