Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 1 मई 2021

अच्छी खबर: अब नोएडा के कोविड-19 अस्पताल में हवा से बनाई जाएगी ऑक्सीजन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नाेएडा noida बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच नाेएडा से अच्छी खबर है। यहां COVID -19 काेविड अस्पताल में अब हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी। यानि अगर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है ताे भी राेगियाें की ऑक्सीजन की कमी lack of oxygen से माैत नहीं हाेगी। इसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Lock Down में तीन दिन बैंक भी रहेंगे बंद, जानिए लेनदेन के लिए क्या रहेगी सुविधा

इन दिनाें में नाेएडा में चारों ओर ऑक्सीजन की मांग है। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर के रहने वाले संदीप सिंह हाथ में ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लेकर घंटों घूमते रहे लेकिन निराशा ही हाथ लगी। संदीप सिंह ने बताया कि उनके दाेस्त की तबियत ठीक नहीं। ऑक्सीज़न लेवल 80 हाे गया, जब कहीं भी अस्पताल में बेड नहीं मिला तो बाद में घर पर ही ऑक्सीजन देने की साेची। जब ऑक्सीजन लेने के लिए निकले ताे कहीं ऑक्सीजन भी नहीं मिली। ऐसे संदीप सिंह की कहानी हर जिलाें से समाने आ रही है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस एक ही दिन में 1375 नए मामले सामने आए 17 की माैत

इन्ही सब परेशानियाें के बीच अच्छी खबर यह भी है कि नोएडा कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने की कवायद शुरू हाे गई है। इसके बाद कोविड अस्पताल में ही हवा से ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी। डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कोविड अस्पताल में दो तरह की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। पहला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाना और दूसरा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाना। जल्द ही यहां प्लाट शुरू हाे जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को लिक्विड ऑक्सीजन की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगा। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू करने के लिए एयर कंप्रेसर मशीन की भी जरूरत होगी। एयर कंप्रेशर मशीन व ऑक्सीजन जेनरेटर लगाने के लिए शासन से पत्रचार हुआ है। इस प्लांट के चलने के बाद राेगियाें काे रेफर नहीं करना पड़ेगा oxygen support 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी।

यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल

यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह

यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी



source https://www.patrika.com/noida-news/oxygen-will-be-produced-from-the-air-at-kovid-19-hospital-in-noida-6824997/