Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 11 मई 2021

मनरेगा में काम बंद, जिले में प्रभावित होंगे 57 हजार श्रमिक

भीलवाड़ा।
कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने सोमवार से प्रदेश में मनरेगा कार्य बंद कर दिए। इससे प्रदेश में 17 लाख 50 हजार 115 श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे। भीलवाड़ा जिले में करीब 57 हजार लोगों पर असर पड़ेगा।
गत वर्ष कोरोना लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा ही एकमात्र रोजगार का साधन थी। इस बार कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में बड़े स्तर पर फैल चुकी है। इसलिए 10 से 24 मई तक राज्य सरकार के लॉकडाउन में मनरेगा के कार्य बंद रहेंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने अपने आदेश में पौधरोपण, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों को पूर्ण करवाने या ऐसे चल रहे पक्के काम जिनमें सामग्री खराब हो सकती है उनको ही लॉकडाउन के दौरान चालू रखने के निर्देश दिए हैं। इनमें भी प्रत्येक काम पर अधिकतम 2 श्रमिकों का ही नियोजन किया जा सकेगा। ९ मई तक जिले में मनरेगा में ५७ हजार २९९ श्रमिकों को रोजगार मिल रहा था।
पंचायतीराज कार्यालय खुलेंगे
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने पंचायतीराज विभाग के कार्यालय खोलने की अनुमति दी है। जिला परिषद, पंचायत समिति एवं पंचायतों के कार्यालय खुले रहेंगे। कार्यों की आवश्यकता अनुसार रोटेशन के आधार पर 50 प्रतिशत कार्मिकों को बुलाया जा सकेगा। जहां तक संभव हो वर्क फ्रोम होम को ही प्राथमिकता दी जाए। जिन कार्यालय दिवस में ड्यूटी नहीं है वे अपने मुख्यालय पर रहकर वर्क फ्रोम होम करेंगे एवं मोबाइल पर उपलब्ध रहेगा। आदेशों में मनरेगा श्रमिकों के अब तक किए कार्य का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का कहा है।
पक्के काम चालू
जिले में ५७ हजार श्रमिक मनरेगा में काम कर रहे थे। संक्रमण से बचाव के लिए एक काम पर अधिकतम 20 श्रमिक लगाने की अनुमति थी। विभाग के नए आदेशों के तहत लॉकडाउन अवधि में केवल पक्के काम चालू रहेंगे। इन पर भी एक काम पर दो श्रमिकों का ही नियोजन हो सकेगा।
रामचन्द्र बैरवा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद भीलवाड़ा
------
प्रदेश की स्थिति
अजमेर ८१,२५१
अलवर ५२,३७१
बारां ६५,१६८
भरतपुर ३१,५००
भीलवाड़ा ५७,२९९
बीकानेर ५३,४६८
बून्दी ४०,५३७
चित्तौडग़ढ़ ७२,३१९
चूरू २९,६९६
दौसा १३,४०३
धोलपुर १५,८४३
डूंगरपुर १,६७,६१३
हनुमानगढ़ १८,४६१
जयपुर ६६,४३५
जैसलमेर २६,३०३
जालोर ३३,७८१
झालावाड़ १,२२,९६३
झुंझुनंू १७,४११
जोधपुर ७४,४४३
करोली २१,६००
कोटा ४६,७९९
नागोर ९८,२१६
पाली ६७,१८७
प्रतापगढ़ ९७,१००
राजसमन्द ६३,६२९
सवाईमाधोपुर१९,२७६
सीकर १६,२०८
सिरोही ६२,१७९
श्रीगंगानगर ४४,८२३
टोंक ५३,८१४
उदयपुर १,१९,०१९
योग १७,५०,११५



source https://www.patrika.com/bhilwara-news/work-stopped-in-mnrega-57-thousand-workers-will-be-affected-6840058/