Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 13 मई 2021

जैसलमेर जिले में 598 नए संक्रमित, 39.16 प्रतिशत पॉजिटिविटी

जैसलमेर. सीमांत जैसलमेर जिले में कोरोना महामारी से बुधवार को 598 जने संक्रमित पाए गए। इस दौरान 1527 जनों की रिपोर्ट में 39.16 प्रतिशत की भारी.भरकम पॉजिटिविटी दर से इतने लोगों के संक्रमित आने से प्रशासन व चिकित्सा महकमे की चिंता और बढ़ी ही है। इसके साथ जिले में अब तक 11693 जने कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश दूसरी लहर में बीते अप्रेल और चालू मई माह में चपेट में आए हैं। दूसरी तरफ जिले में 425 जने कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। कोरोना केसेज में बढ़ोतरी के चलते जांच करवाने के लिए लोग बड़ी तादाद में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी के अनुसार सबसे ज्यादा 218 जने जैसलमेर ब्लॉक, 152 सम ब्लॉक, 118 पोकरण ग्रामीण, 89 जैसलमेर शहर व 21 जने पोकरण शहर में संक्रमित पाए गए हैं। इधर, जिला अस्पताल जवाहिर चिकित्सालय में बुधवार को पांच जनों के उपचार के दौरान दम तोडऩे की जानकारी सूत्रों ने दी है। वैसे, बुधवार को अस्पताल में पिछले दिनों से जारी अफरा-तफरी में राहत देखी गई और भर्ती मरीजों का शांतिपूर्ण माहौल में उपचार किया जा रहा है।



source https://www.patrika.com/jaisalmer-news/598-new-infected-39-16-percent-positive-in-jaisalmer-district-6843117/