जब जूही चावला को लोग देते थे ताना कि 'बूढ़े से कर ली शादी,एक-दूसरे का हाथ इन हालतों में थमा था
Rajasthan village news
नई दिल्ली। जूही चावला 90 की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिन्हें उनकी खूबसूरती, बेहतरीन अदाकारी और चुलबुले पन की वजह से जाना जाता था। वैसे साल 1984 में जूही ने मिस इंडिया का ताज जीतकर पहले ही लोगों को अपनी खूबसूरती का दीवाना बना दिया था। जिसके बाद चार साल बाद यानी कि 1988 में उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बड़े पर्दे पर जब एक्ट्रेस आईं तो उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के सभी फैन हो गए। वहीं आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जब जूही अपने करियर की ऊंचाई पर थी। तभी उन्होंने खुद से पांच बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली। यह जानकर सभी हैरान हो गए थे।
जूही चावला के पति जय मेहता के बारें में बात करें तो वह एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं। वह मेहता ग्रुप के मालिक हैं। जूही से शादी करने से पहले जय मेहता ने पहली शादी सुजता बिड़ला से की थी। 1990 में बेंगलुरु में विमान हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद जय मेहता अपनी जिंदगी में बिल्कुल अकेले हो गए। वहीं कुछ समय बाद एक सड़क हादसे में जूही की मां का भी निधन हो गया था। ऐसे में जय ने ही जूही को उस मुश्किल घड़ी में संभाला।
पहली पत्नी की हो गई थी मौत
जूही के भाई और बहन की हुई मौत
जूही चावला ने 1995 में जय मेहता से शादी करने का फैसला ले लिया और उन्होंने बड़े ही सीक्रेट ढंग से शादी रचा ली। शादी के बाद भी जय और जूही की जिंदगी में मुसीबत के पहाड़ टूटते रहे। शादी के कुछ समय बाद ही जूही की बहन सोनिया का कैंसर से निधन हो गया। जूही खुद को संभाल पाती इससे पहले उनके भाई बॉबी को स्ट्रोक आया और उसके बाद वह लंबी बीमारी का शिकार हो गए। बताया जाता है कि जूही के भाई बॉबी एक्टर शाहरुख खान के चिली प्रोडक्शन हाउस सीईओ थे। कुछ समय बाद जूही के भाई का भी देहांत हो गया।
बच्चों के जन्म से आई जिंदगी में खुशी
जूही और जय मेहता की जिंदगी में तब सबसे बड़ा मोड़ आया जब जूही पहली बार प्रेग्नेंट हुईं। जूही ने साल 2001 में अपनी बेटी जाह्ववी को जन्म दिया। जिसके ठीक दो साल बाद उनके घर उनके बेटे ने जन्म लिया। इतने दुख देखने के बाद जूही ने अपनी जिंदगी में खुशियां देखीं। आज जूही चावला बॉलीवुड को अलविदा कहकर अपनी फैमिली में अपने परिवार संग बहुत खुश हैं।

